April 25, 2024

बिजली विभाग का ऐसा मैसेज आए तो रखे ध्यान, अन्यथा- आपका बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली

जयपुर। साइबर ठगों ने अब नया तरीका निकाला है। बिजली उपभोक्ताओं के पास अब साइबर ठग मैसेज भेजने लगे है। जिसमें कहा जाता है कि आपने बिजली का बिल अपडेट नहीं किया है। आपका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। सहायता के लिए हमारे बिजली अधिकारी से इस नंबर पर संपर्क करे। ऐसे मैसेज आने के बाद कई उपभोक्ता बिजली कार्यालय में जाते है। जहां उन्हें मालुम चलता है कि यह साइबर ठगों की चालबाजी है।

बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बिजली विभाग अपने उपभाक्ताओं को ऐसे मैसेज नहीं भेजता है। हाथोज जेईएन रामस्वरूप ने बताया कि पिछले कुछ समय बिजली उपभोक्ताओं के पास ऐसे मैसेज आते है। जिसके चलते उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जब उपभोक्ता कार्यालय में आते है तो हम उन्हे सचेत कर देते है कि ऐसे मैसेज से भ्रमित नहीं हो। इस मैसेज पर दिए गए किसी नंबर पर संपर्क नहीं करे। साथ ही ऐसे किसी मैसेज के आने पर उसमे दिए गए नंबर पर उपभोक्ता कॉल नहीं करे। अन्यथा उपभोक्ता ठगी का शिकार हो सकता है।

बिजली उपभोक्ता अभय सोहेन ने बताया कि उसके पास मोबाइल पर मैसेज आया। जिसमें लिखा था कि आपने अपने बिजली के बिल को अपडेट नहीं किया है। आपका बिजली कनेक्शन आज रात को काट दिया जाएगा। इसलिए दिए गए नंबर पर कॉल करे। मैसेज में बिजली कनेक्शन को काटने की बात लिखे होने पर अभय बिजली बोर्ड गया। जहां उसे कहा गया कि यह मैसेज फर्जी है। इस पर ध्यान नहीं दे।