April 25, 2024

शिकंजी में नशे की दवा पिला मां-बाप और दो बेटों का गला काटा, फिर खुद आत्महत्या कर ली
जोधपुर। लोहावट के पीलवा गांव में विशनोई की ढाणी में जघन्य हत्याकांड का मामला सामने आया। जहां एक युवक ने अपने माता-पिता और दो पुत्रों की कुल्हाड़ी से नृशंस हत्या कर उनके शव घर के पास बने टांके में डाल दिए। उसके बाद खुद खेत में बने हौद में कूद आत्महत्या कर ली।
नींद की दवाई मिलाकर पिला दी
इस हत्याकांड की सुचना पर आईजी पी रामजी, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और लोहावट विधायक किसनाराम विशनोई भी मौके पर पहुचे। परिजनों और अन्य लोगों से घटना की जानकारी। पीलवा निवासी शंकरलाल विशनोई ने अपने परिवार के लोगों को देर रात नींबू की शिकंजी में नींद की दवाई मिलाकर पिला दी। उसके बाद जब परिवार के लोग गहरी नींद में सो रहे थे, तब सुबह करीब 5 बजे के घर में बने खेत में गेट के पास सो रहे अपने पिता सोनाराम के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया।
कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की
उसके बाद घर के आगे सो रही अपनी मां चम्पादेवी और एक पुत्र के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। बाद में घर के अंदर सो रहे दूसरे बेटे को उठा कर लाया और उसे भी कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर तीनों शवों को टांके में डाल दिया। उसके बाद खुद शंकरलाल पास के खेत में बने हौद में कूद कर आत्महत्या कर ली। सुबह जब मृतक का चाचा अपने खेत जा रहा था, तभी उसने एक युवक को हौद में कूदते देखा, जिसके बाद उसने आस-पड़ोस के लोगों को उसकी सूचना दी।
हौद में कूदे युवक को बाहर निकाला
रस्से के सहारे हौद में कूदे युवक को बाहर निकाला तो वह उसका भतीजा शंकरलाल निकला, जिसके बाद उसने परिवार को सूचना देने घर गया। जहां कोई नहीं मिला। परिजनों से साथ जब उन्हें ढूंढा तो सोनाराम गभीर अवस्था में पंलग पर पड़ा मिला।तब उसे पिलवा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद तीन अन्य शव घर के बने टांके में मिले। हत्या करने वाले शंकरलाल की पत्नी घर में बने कमरे में गहरी नींद में थी, कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। इस बारे में जब पुलिस अधिकारियो से जानकारी चाही तो उन्होंने कहा की मृतक शंकरलाल ने रात को सभी परिवारजनों को भारी मात्रा में नशे की गोलियो खिलाईं और खुद भी नशे का सेवन कर इस घटना को अंजाम दिया है।
हत्या के करणों का नहीं हुआ खुलासा
पीलवा गांव में हुए हत्याकांड से हर कोई स्तब्ध है। माता-पिता और दो पुत्रों की हत्या करना और उसके बाद खुद आत्महत्या कर लेना, घर में मौजूद पत्नी को जिंदा छोड़ देना।ये सभी सवाल पुलिस के सामने हैं। इन सवालो के जवाब के बाद ही पुरे घटनाक्रम का खुलासा हो पायेगा। वहीं, पुलिस प्रथम दृश्यता किसी घरेलू विवाद के चलते इस घटनाक्रम की संभावना जतायी है।
मौके पर ही हुआ पोस्टमॉडर्म
इस जघन्य हत्या कांड के बाद पुलिस और प्रशासन ने पांचों शवों का मौके पर ही मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉडर्म करवाया। लोहावट सीआई बद्रीप्रसाद मीणा को सुबह जब इस घटनाक्रम की जानकारी मिली तो मोके पर पहुंच उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद मोके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाये तथा घटना की जांच में जुट गई।