March 29, 2024

अभ्यास के दौरान विराट कोहली को लगी हर्षल पटेल की गेंद, जानें कितनी गंभीर है उनकी चोट

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली एडिलेड में अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए। तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की गेंद पर उन्हें चोट लगी। हालांकि, टीम इंडिया के फैंस के लिए यह अच्छी खबर है कि उनकी चोट मामूली है। कोहली ने गेंद लगने के बाद कुछ देर के लिए ब्रेक लिया और फिर बाद में वापस अभ्यास करने लगे। विराट से पहले मंगलवार को रोहित शर्मा को भी अभ्यास के दौरान चोट लगी थी। रोहित को दाहिने हाथ में चोट लगी थी। रोहित ने मुकाबले से एक दिन पूर्व बुधवार को बताया कि वह पूरी तरह फिट हैं। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि चोट लगी थी, लेकिन अब वह ठीक है। विराट कोहली के चोट की बात करें तो हर्षल पटेल की एक गेंद उनके ग्रोइन में लगी। कोहली गेंद लगने के बाद वहीं पर बैठ गए। उन्होंने फिर कुछ देर तक आराम किया। जब कोहली को लगा कि वह फिर से बल्लेबाजी कर सकते हैं तो उन्होंने अभ्यास दोबारा शुरू किया। टीम इंडिया टूर्नामेंट के इस मुकाम पर कोहली को नहीं खोना चाहेगी। वह इस टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।