April 24, 2024

मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत विशेष योग्यजनों से किया संवाद
बीकानेर। मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसएसआर) के प्रति जागरूकता की श्रंखला में बुधवार को विशेष योग्यजनों से संवाद किया गया।
महिला थाने के पास स्थित मानसिक विमंदित पुनर्वास गृह, सेवा आश्रम में आयोजित कार्यशाला के दौरान निर्वाचन विभाग के स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर डॉ. सुरेंद्र राठी ने वोटर हेल्पलाइन ऐप और पीडब्ल्यूडी ऐप के माध्यम से मतदाता सूची में पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करे, इसके लिए मतदाता सूची में पंजीकरण जरूरी है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूचियों के अपडेशन का विशेष कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। कोई भी पात्र विशेष योग्यजन, मतदाता सूची में पंजीकरण से वंचित नहीं रहे। इसके लिए समन्वित प्रयास किए जाएं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक एल.डी. पंवार ने बताया कि जिले में 15 हजार 813 दिव्यांगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिल रही है। इनमें से 9 हजार 452 मतदाता सूची में पंजीकृत हैं। शेष पात्र दिव्यांगो का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य ने एसएसआर की विभिन्न तिथियों, विभिन्न आवेदन प्रपत्रों, वोटर अवेयरनेस फोरम आदि के बारे में बताया।
इस दौरान सहायक जनसंपर्क अधिकारी निकिता भाटी, स्वीप प्रकोष्ठ के पवन कुमार खत्री, सजग दिव्यांग सेवा संस्थान की अध्यक्ष रेखा मेघवाल, इंडियन हैंडीक्राफ्ट सोसाइटी की बादू देवी, सेवा आश्रम विमंदित पुनर्वास गृह के मनोज कुमावत, विशेष शिक्षक भावना गौड़, लक्ष्मी रावत, पृथ्वीराज सुंदरलाल, शिवाला आदि मौजूद रहे।
महिला पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण गुरुवार को
स्वीप कार्यक्रमों की श्रंखला में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिले में कार्यरत समस्त महिला पर्यवेक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार प्रातः 10 बजे जिला परिषद सभागार में आयोजित किया जाएगा।