April 17, 2024

अबु धाबी में शनिवार को खेले गए आईपीएल मुकाबले में बेंगलुरु ने राजस्थान को 8 विकेट से हरा दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 154 रन बनाए. जवाब में उतरी बेंगलुरु की टीम ने 8 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया.

कमाल के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल के 3 विकेट और अन्य गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया.

चहल ने 24 रन देकर 3 विकेट झटके. इसी के साथ वो गेंदबाजों की सूची में किंग्स इलेवन पंजाब के मोहम्मद शमी के साथ 8 विकेट लेकर संयुक्त रूप से टॉप पर पहुंच गए.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने पॉवरप्ले ओवरों में शीर्ष क्रम बल्लेबाजों के विकेट सस्ते में गंवा दिए लेकिन हरफनमौला महिपाल लोमरोर की 39 गेंद में 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 47 रन की पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

राजस्थान ने तीसरे ही ओवर में अपने कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (05) का विकेट गंवा दिया जो महज 5 गेंद ही खेल पाए थे. वह लगातार दूसरी बार इसुरू उदाना का शिकार बने. उदाना ने 41 रन देकर 2 विकेट लिए. इसके बाद इंग्लैंड के जोस बटलर (22) भी चलते बने जिन्होंने अच्छी शुरूआत की लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके.