April 20, 2024

राजस्थान विधानसभा चुनावों से ठीक पहले व मुख्यमंत्री के आगमन पर बीकानेर के अल्पसंख्यकों ने कांग्रेस को बताई आंखे
(राजस्थानी ‌चिराग की खास खबर)
बीकानेर। राजस्थान विधानसभा चुनावों से ठीक पहले व आज बीकानेर संभाग के कांग्रेसी नेताओं से चुनावी मंत्रना करने के लिए कांग्रेस प्रभारी रंधावा व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा सहित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीकानेर आगमन पर अल्पसंख्यकों ने कांग्रेस को आंखें बताकर उनके सभी कार्यक्रमों के बहिष्कार की घोषणा करते हुवे अल्पसंख्यक समुदाय की कांग्रेस पार्टी द्वारा उपेक्षा करके सरकार में हिस्सेदारी नहीं मिलने पर रोष जताया है।
यह निर्णय अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं की कल हसमैन चैरिटेबल ट्रस्ट में हुई विशेष बैठक में लिया गया है, जिसका संचालन बीकानेर के पूर्व महापौर मकसूद अहमद व अल्पसंख्यक समुदाय के नेता अब्दुल मजीद खोखर, मौलाबख्स व अनवर अली इत्यादि ने किया।
बैठक में सर्वसम्मति से अल्पसंख्यक समुदाय को सरकार में हिस्सेदारी नहीं मिलने पर रोष जताते हुवे कांग्रेस द्वारा उन्हें वोट बैंक समझकर उपेक्षा का आरोप लगाकर आगामी चुनावों में कांग्रेस को सबक सिखाने का निर्णय लिया गया।
अल्पसंख्यक समुदाय ने इस संबंध में अपने निर्णय से सर्किट हाउस जाकर कांग्रेसी नेताओं व मंत्री डॉ बीड़ी कल्ला को अवगत कराया।
अल्पसंख्यक समुदाय के इस निर्णय से बीकानेर संभाग के कांग्रेसी नेताओं की जमीन खिसक गई, और मंत्री डॉ बीड़ी कल्ला ने अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं से बंद कमरे में काफी समय बात करके उन्हें समझाने का प्रयास किया, मगर अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं के चेहरों को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि “समझौता” की बात बनी नहीं।
राजनैतिक विश्लेषको का मानना है कि सरकार में हिस्सेदारी लेने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय की यह धमकी मात्र है, कांग्रेस को वोट देने के अलावा उनके पास दूसरा विकल्प नहीं है, जबकि अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं का कहना है कि कांग्रेस से बंधे हुए नहीं हैं, अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ नेताओं का कहना है कि जो हमें सरकार में पूरा प्रतिनिधित्व देगा, उनके साथ खड़े होंगे।
कुल मिलाकर अल्पसंख्यक समुदाय के इस निर्णय ने बीकानेर संभाग के कांग्रेसी नेताओं की हालत खराब करदी, और सभी तरह के प्रलोभन देकर अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं को समझाने में जुटे हुए हैं, खबर लिखे जाने तक तो बात बनी नहीं, आगे क्या होगा, समय बतायेगा।