April 25, 2024

(जी.एन.एस)पाकुड़
पब्लिक में किस करना भारतीय समाज में भले ही स्वीकार नहीं किया गया हो लेकिन झारखंड के एक गांव में हर साल एक ऐसी प्रतियोगिता होती है जिसमें शादीशुदा जोड़े पब्लिकली एक-दूसरे को किस करते हैं। शनिवार को इस प्रतियोगिता का आयोजन रांची से 321 किमी दूर पाकुड़ जिले के डुमरिया गांव में डुमरिया सिद्धो कान्हु मेले में हुआ। जिसका का नाम था ‘किस कॉम्पीटिशन’। यह मेला यहां हर साल लगता है। प्रतियोगिता के दौरान शादिशुदा जोड़ों ने एक-दूसरे को पब्लिकली किस किया। यह प्रतियोगिता पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है। इसमें दर्जनों शादीशुदा महिला-पुरुष ने हिस्सा लिया और अपने-अपने साथी को किस किया। प्रतियोगिता के नियमों के मुताबिक प्रतिभागियों को बिना शर्माएं एक-दूसरे को किस करते हुए अपने लक्ष्य तक पहुंचना होता है। जिसके बाद इसमें तीन कपल्स को विनिंग प्राइज भी दिया गया।
इस मौके पर महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे। आपको बता दें कि इस गांव में हर साल इस मेले का आयोजन किया जाता है। मेले में जिले के सभी आदिवासी के लोग हिस्सा लेते हैं। पति-पत्नी के बीच आपसी प्रेम को बढ़ावा देने के लिए लिट्टीपाड़ा विधायक साइमन मरांडी ने पारंपरिक मेले में ‘किस कंपीटिशन’ का आयोजन कराया। इस मेले में आतिशबाजी के अलावी स्थानीय कलाकार पारंपरिक नृत्य संगीत भी प्रस्तुत करते हैं