April 20, 2024

आपने अक्सर हॉलीवुड फिल्मों में शादियों के दौरान दुल्हन को अलग-अलग किस्म के बेहद आकर्षक गाउन पहने देखा होगा। लेकिन क्या आपको मालूम है फ्रांस की एक कंपनी ने ऐसा वेडिंग गाउन डिजाइन किया है जिसने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कर लिया है। इस गाउन की खूबी ये है कि दुनिया का सबसे लंबा वेडिंग गाउन है।

आपको बता दें कि इसाई धर्म की शादियों में दुल्हन एक शास तरह का गाउन पहनती है जिसका पिछला हिस्सा काफी लंबा होता है और परंपरा के तौर पर उस हिस्से को दो महिलाएं उठाकर चलती हैं। फ्रांस की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा बनाए गए इस गाउन की लंबाई 8095 मीटर (करीब 26,560 फीट) है, यानि 8 किलोमीटर से भी ज्यादा है। अगर देखा जाए तो इस ड्रेस की लंबाई दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट के लगभग बराबर है। माउंट एवरेस्ट की लंबाई करीब 8,848 मीटर है।

फ्रांस की कंपनी ‘Dynamic Projects’ ने 9 दिसंबर 2017 को ये गाउन तैयार किया था। यह फ्रांस के शहर कॉड्री में बना, जो लेस (फीते) बनाने के लिए जाना जाता है। Guiness Book of World Records की वेबसाइट के अनुसार इस ड्रेस को बनाने में दो महीने का समय लगा। इस ड्रेस के पिछले हिस्से को बनाने के लिए डोनेट किए गए कई फीतों को सजावटी बेल्ट से जोड़कर बनाया गया।

बता दें कि इससे पहले 2006 में ये फ्रेंच कंपनी दुनिया की सबसे लंबी ड्रेस बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर चुकी है। वो ड्रेस करीब 1200 मीटर लंबा था। हालांकि 8 किलोमीटर के इस नए गाउन से पहले जो सबसे लंबा गाउन था वो चीन में एक दुल्हन ने पहना था। उसकी लंबाई 4689 मीटर थी।

दरअसल गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इस ड्रेस को दर्ज कराने का ये सिलसिला Telethon2017 नाम के एक इवेंट का हिस्सा था। यह इवेंट हर साल फ्रांस में चैरिटी के लिए पैसा इकट्ठा करने के लिए आयोजित होता है। इस सबसे लंबे गाउन को अलग-अलग हिस्सों में काटकर बेचा गया और चैरिटी के लिए पैसा डोनेट किया गया।