April 18, 2024

पीएम मोदी के स्वागत को मालासेरी तैयार, चॉब-चौबंद व्यवस्था के साथ भरेंगे हुंकार

भीलवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को भगवान देवनारायण के 1111वें जन्मोत्सव में शामिल होने आसीन्द क्षेत्र के मालासेरी डूंगरी आएंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को एक दिन शेष रह जाने से डूंगरी और आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पीएम मोदी डेढ़ घंटे मालासेरी रूकेंगे। इस दौरान वह भगवान देवनारायण के दर्शन व सभा को सम्बोधित करेंगे। आठ मिनट पूर्णाहुति में भी शामिल होंगे। शनिवार सुबह आठ बजे बाद मालासेरी में मंदिर और आसपास लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
एसपीजी से जारी पास धारकों को ही विशेष जांच के बाद एंट्री मिलेगी। इससे पूर्व गुरुवार को सेना ने डूंगरी परिसर में पूर्वाभ्यास किया। इस दौरान वहां बनाए हेलीपेड पर हेलीकॉप्टर उतारा गया। सेना ने वहां रही खामियां दूर करने के दिशा-निर्देश दिए। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने भी मालासेरी में सुरक्षा घेरा कड़ा कर दिया। हर इंतजाम का बारीकी से परीक्षण किया गया। शनिवार सुबह आठ बजे बाद मालासेरी में मंदिर और आसपास लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एसपीजी से जारी पास धारकों को ही विशेष जांच के बाद एंट्री मिलेगी।

कमिश्नर और आईजी का डेरा
अजमेर के संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा, रेंज पुलिस महानिरीक्षक रूपेन्द्र सिंघ, जिला कलक्टर आशीष मोदी और पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने मालासेरी में डेरा डाल रखा है। अधिकारियों के साथ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ गुरुवार शाम को बैठक में तैयारियों पर चर्चा हुई।

300 सीआईडी जवान भी
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए तीन हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा बंदोबस्त में रहेंगे। इसके अलावा तीन सौ सीआईडी के जवान भी चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखेंगे। हेलीपेड, मंदिर परिसर और यज्ञशाला के आसपास बल्लियों से बैरिकेड्स बनाए गए है।

डेढ़ घंटे रूकेंगे पीएम, पूर्णाहुति में आठ मिनट ठहरेंगे
प्रधानमंत्री करीब डेढ़ घंटे मालासेरी रहेंगे। इस दौरान पूर्णाहुति में शामिल होंगे। एसपीजी ने यज्ञ करा रहे पंडित को प्रधानमंत्री के आठ मिनट यज्ञ में बैठेने का समय दिया। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, मोदी 28 जनवरी की सुबह 9.20 बजे दिल्ली से रवाना होंगे। 10.30 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से 10.35 बजे हेलीकॉप्टर से मालासेरी रवाना होंगे। 11.25 बजे मालासेरी पहुंचेंगे। 11.30 बजे से 12.55 तक मालासेरी रहेंगे। करीब डेढ़ घंटे में भगवान देवनारायण के दर्शन व सभा को सम्बोधित करेंगे। वापस उदयपुर होते दिल्ली चले जाएंगे।

ये रहेगा मार्ग
प्रधानमंत्री की सभा में दो से ढाई लाख लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान है। ऐसे में पार्किंग के साथ सभा में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। प्रशासन ने जिन रास्तों को आवागमन के लिए सुलभ माना है उनमें आसींद से मालासेरी, कांवलास से मालासेरी, भीलवाड़ा से जेतपुरा होकर मालासेरी, शम्भूगढ़-हताणा, शम्भूगढ़-बरसनी, रायला-ईरास-मालासेरी तथा रूपाहेली से बेरा होकर मालासेरी पहुंच सकेंगे। इनमें आसीन्द, कांवलास और बंक्यारानी रास्ता मालासेरी पहुंचेगा। सभास्थल से एक से तीन किलोमीटर दूर पार्किंग के लिए चिन्हित की गई। दूरदराज गांवों से आ रही बसों को लगभग तीन किलोमीटर दूर खड़ा करवाया जाएगा। वहां से ग्रामीण पैदल सभास्थल पहुंचेंगे।