March 28, 2024

(राजस्थानी चिराग की खास खबर ) जयपुर। राजस्थान की एटीएस पुलिस को अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह से जुड़े क्रिकेट सट्टा व हवाला कारोबार जैसे अपराध जगत के कुख्यात लोगों को पकडने में सफलता मिलीं है और कल विभिन्न जगह छापा मारकर 14 लोगों को पकड़ कर बहुत बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है, हालांकि यह सफलता अपराध जगत से जुड़े हुवे लोगों को देखते हुए आंशिक ही मानी जा रही है, कारण क्रिकेट सट्टा व हवाला कारोबार के अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह से जुड़े बीकानेर के प्रमुख सटोरियों व हवाला कारोबारियो तक तो पुलिस पहुंच ही नहीं सकी है, कल की कार्यवाही में 4 बीकानेर के सटोरिये संतोष सुराणा गिरोह तो पकड़ा गया है, मगर यह तो बीच की कड़ी के लोग है, कुख्यात क्रिकेट सटोरिये व हवाला कारोबारी जिनके सीधे संबंध अन्तर्राष्ट्रीय अपराध जगत से जुड़े हुवे है, जिनमें प्रमुख नाम डबल एस (प्रकाश सेठिया) , गंगाशहर का प्रवीण चोरडिया, शोलापुर सिंडिकेट से जुड़े अशोक जैन व् निर्मल जैन ,हरीश चांडक, गिरीराज, संतोष सुस्वाणी, बबलू माली, काका पंजाबी , पवन माहेश्वरी, जे.के.खान,मोहसिन व् सलीम , जगदीश अरोड़ा,मनमोहन मोदी, और छोटा डॉन व नोखामंडी का शिव झंवर इत्यादी तो पकड से दूर है, जिनमें अधिकांश तो 2016 में पकडे भी जा चुके हैं, और इन पर क्रिकेट सट्टा व हवाला कारोबार के साथ देशद्रोही जैसे संगीन आरोपों के मामले भी दर्ज हुवे है, इनकी सारी अपराधिक कुंडली बीकानेर पुलिस के पास मौजूद हैं । राजस्थान एटीएस पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही की प्रशंसा तो हो ही रही है, साथ में सवाल भी उठ रहे है कि पकड़े गये सटोरियों व हवाला कारोबारी तो बीच की कड़ी है, असली जड़ तो बीकानेर के उपरोक्त लोग है, यहाँ तक पुलिस कब पहुंचेगी, अगर इन लोगों को पकडने में पुलिस को सफलता मिलती हैं तो समूचे देश सहित पाकिस्तान व दुबई तथा अन्डरवर्ड दाऊद सहित इस व्यवसाय से जुड़े अपराध जगत की नीवे हिल जायेगी। इस संबंध में दैनिक राजस्थानी चिराग के संवाददाता ने एटीएस के एक अधिकारी से बात की , जिसके अनुसार अनुमान लगाया जा सकता है कि एटीएस ने 2016 व बाद में पकडे गये अन्तर्राष्ट्रीय अपराध जगत से जुड़े हुवे इस गिरोह की लगभग सारी जानकारी जुटाली है और कुछ जुटाई जा रही है, एटीएस को पूरा विश्वास है कि वह जल्दी ही इस अपराध जगत से जुड़े हुवे लोगों को गिरफ्तार करके बहुत बड़े राज व अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश करेगी।