April 24, 2024

चूरू। धार्मिक अनुष्ठान के बहाने चूरू के एक व्यक्ति को विश्वास में लेकर जयपुर में 50 लाख का मकान 20 लाख रुपए में दिलाने का झांसा देने वाले महाराज उर्फ बाबाजी को कोतवाली पुलिस की टीम ने मध्यप्रदेश के कैलारस बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने 19.48 लाख रुपए अलग-अलग किस्तों में लेकर हड़प लिए। आरोपी के खिलाफ पवन कुमार सोनी ने इस्तगासा दायर कर मामला दर्ज करवाया था। शहर कोतवाल रमेश कुमार ने बताया कि पवन कुमार पुत्र सांवरमल सोनी निवासी वार्ड 28 ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि महाराज उर्फ बाबाजी ने उसके घर पर धार्मिक अनुष्ठान करवाया तथा विश्वास में लेकर जयपुर में स्थित एक 50 लाख रुपए की कीमत का मकान 20 लाख में दिलाने का भरोसा दिलाकर अलग-अलग किस्तों में 1948100 रुपए हड़प लिए। मांगने पर गालीगलोज किया तथा फोन बंद कर लिया। मामले में कोतवाली में सीजेएम से प्राप्त इस्तगासे के आधार पर मामला दर्ज हुआ। कोतवाली पुलिस ने जांच बाबा की तलाश शुरू की, तो महाराज उर्फ बाबा की पहचान विजय जगा उर्फ महाराज उर्फ बाबाजी पुत्र रामदयाल जोशी निवासी नई बस्ती, आंतरी, कैलारस जिला मुरैना, मध्यप्रदेश के रूप में हुई।