April 26, 2024

खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन ने रामदेवरा में किए समाधि के दर्शन, समिती के प्रतिनिधियों ने किया मंत्री का स्वागत
जातरूओं से कोरोना के चलते घर पर ही पूजा अर्चना करने कि अपील की

जैसलमेर। खनन व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया जैसलमेर पहुंचे। बाड़मेर से शनिवार की शाम को सीधे रामदेवरा पहुंचे। रामदेवरा पहुंच कर उन्होंने सबसे पहले बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए। रामसा पीर के दर्शन कर उन्होने पूजा अर्चना की। रामदेवरा पहुंचने पर बाबा रामदेव समाधि समिति की तरफ से उनका माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस मोके पर समिति के रावसा भोम सिंह, समन्दर सिंह, सरपंच आशु सिंह, माधु सिंह, नाथु सिंह, राणीदान सिंह, उप सरपंच खिव सिंह, सोहन सिंह, जसवंत सिंह, चन्दन सिंह आदि ने मंत्री का स्वागत किया। इस दौरान मंत्री ने श्रद्धालुओं से मिलकर उन्होंने अपील की कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए वे सभी अपने घरों में रहकर ही पूजा-अर्चना करें। इसलिए अभी दर्शन करने के लिए बाहर नहीं निकले। उन्होंने पवित्र राम सरोवर तालाब का भ्रमण करके अवलोकन किया।
गौरतलब है कि बाबा रामदेव का भादवा मेला प्रशासनिक रूप से स्थगित है वहीं बाबा रामदेव समाधि समिति की तरफ से आगामी 7 से 17 सितंबर तक समाधि स्थल को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इसके पश्चात भी बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने के लिए लोग रामदेवरा पहुंच रहे हैं।