April 24, 2024

जयपुर. प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश का दौर जारी रहा। पूर्वी राजस्थान में कई स्थानों पर और पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। जानकारी के अनुसार जुलाई को पूर्वी राजस्थान में राजसमंद, भीलवाड़ा, उदयपुर, चित्तौडगढ़़, सिरोही, प्रतापगढ़ में जबकि पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर, पाली, जोधपुर, नागौर और जालौर में भारी बारिश होने की संभावना है। 26 जुलाई और 27 जुलाई को मौसम शुष्क रहेगा। 28 जुलाई को एक बार बादल बरसेंगे और पूर्वी राजस्थान में अलवर, भरतपुर और धौलपुर में भारी वर्षा हो सकती है।

बीकानेर में बरसे मेघ

बीकानेर. मानसून एक बार फिर सक्रिय हुआ है। शुक्रवार दोपहर सावन में पहली बार अच्छी बारिश में शहर भीगा। बारिश की बूंदों ने गर्मी और उमस को धो डाला। सुबह से गर्मी व उमस के बाद दोपहर में शहर समेत जिले के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई। तेज हवा संग आई बारिश से गर्मी व उमस से राहत मिली। सड़के तरबतर हो गई,मौसमा मिजाज सुहावना होने से लोग अपने घरों की छत्तों पर चढ गये। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों को भी जीवनदान मिला है। बारिश नहीं होने से फसलें मुरझाने लगी थी। इससे किसान चिंतित थे। इससे पहले सुबह से ही भीषण गर्मी रही। मौसम के बरसाती मिजाज से तापमान का मिजाज ठंडा पड़ गया।