April 18, 2024

तीन साल के बेटे के साथ रेलवे ट्रैक के पास से गुजर रही थी, ट्रेन की टक्कर से उछलकर दूर गिरे मां-बेटे, मौके पर ही दम तोड़ा
जोधपुर। जोधपुर के मंडोर कृषि मंडी फाटक के पास मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत हो गई। पुलिस हादसे और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है। परिजनों की ओर से इसे हादसा बताया जा रहा है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि प्रियंका पत्नी जितेन्द्र अपने 3 साल के बेटे शेरसिंह के साथ कृषि मंडी फाटक के पास रेल की पटरियों पर से गुजर रही थी। इस दौरान पीछे से आ रही ट्रेन ने मां-बेटे दोनों को चपेट में ले लिया। ट्रेन की टक्कर से दोनों उछल कर दूर जा गिरे। मां-बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। परिजनों ने आत्महत्या से इनकार किया है। वे इसे हादसा मान रहे हैं। बताया जा रहा है कि पहाड़गंज से कई बार प्रियंका सामान लेने मंडी तक जाती थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस हर एंगल से कर रही जांच
पुलिस आत्महत्या की आशंका भी जता रही है। जो फिलहाल जांच कर रही है। वहीं, परिवार के अनुसार मां-बेटे के चेहरे व सिर पर ही चोट के निशान है। यदि आत्महत्या करने का इरादा होता तो महिला पटरी पर जा बैठती। इससे दोनों के शरीर के टुकड़े होने की स्थिति बन जाती, लेकिन इस मामले में ऐसा कुछ नहीं हुआ।