April 19, 2024

अगर आप बारहवीं पास हैं तो भारतीय नौसेना में शामिल होने का मौका है। भारतीय नौसेना ने आर्टिफिसर अप्रेंटिस के अगस्त 2018 बैच के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए सिर्फ अविवाहित पुरुष आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2017 है। अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं :
योग्यता : न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं की परीक्षा पास की हो। बारहवीं में गणित और भौतिकी विषय का अध्ययन किया हो।
– साथ ही रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और कंप्यूटर साइंस में से कोई एक विषय भी पढ़ा हो।
आयु सीमा : उम्मीदवार का जन्म 1 अगस्त 1998 से 31 जुलाई 2001 के बीच हुआ हो। न्यूनतम शारीरिक मापदंड
कद : 157 सेंटीमीटर वजन : कद और उम्र के सही अनुपात में।
सीना : सही अनुपात में। फुलाने पर सामान्य से 5 सेंटीमीटर अधिक हो।
दृष्टि क्षमता : बिना चश्मे के एक आंख की दृष्टि क्षमता 6/6 और दूसरी आंख की 6/9 हो। चश्मे के साथ दोनों आंखों की दृष्टि 6/6 हो।
वेतनमान : ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड के तौर पर 14,600 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। ट्रेनिंग पूरी होने पर पे लेवल-3 के तहत 21,700 से 69,100 रुपये वेतनमान होगा।
प्रोमोशन : इस पद के लिए चयनित उम्मीदवार को अधिकतम मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर पद तक प्रोमोशन मिलेगा। इस पद के लिए वेतनमान 47,600 से 1,51,100 रुपये होगा।
इंश्योरेंस : चयनित अभ्यर्थी को पनडुब्बी सेवा के लिए 41 लाख रुपये और अन्य सेवाओं के लिए 37.50 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलेगा।
महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 10 दिसंबर 2017
अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट : www.joinindiannavy.gov.in
चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।