March 29, 2024

बीकानेर। केईएम रोड़ पर गणपति प्लाजा कॉम्पलेक्स की एक मोबाइल शॉप में गुरूवार सुबह भभकी आग को काबू करने के लिये दमकल दस्ते को तीन घंटे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी,भीषण रूप से लगी इस आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता समूचा गणपति प्लाजा भभक जाता। जानकारी के अनुसार शार्ट सर्किट के कारण गणपति प्लाजा की दुकान नंबर पांच में लगी आग की चपेट में आने हजारों रूपये की मोबाईल पार्टस जलकर स्वाह हो गये। आग लगने की घटना से एक बारगी अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाडिय़ा और कोटगेट पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि इस आगजनी की घटना में किसी तरह की बड़ी अनहोनी नहीं हुई लेकिन मौके पर मौजदू प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जगह संकरी होने के कारण आग पर काबू पाने के लिये दमकल कर्मियों को खासे जतन करने पड़े,अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो समूचे गणपति प्लाजा के भभके की आंशका कायम हो गई थी। जानकारी में रहे कि गणपति प्लाजा में करीब छह माह पहले भी एक मोबाईल शॉप में भभकी आग में लाखों का नुकसान हो गया था। आग की सूचना मिलने पर गणपति प्लाजा के दुकानदार और व्यापारी मौके पर पहुंच गए और राहत कार्यों में जुट गए। आग की चपेट में आई दुकान की छत और दीवारों में दरारें आ गई। आग की सूचना मिलने पर एडीएम सिटी शैलेन्द्र देवड़ा, कोटगेट थाना थाना प्रभारी महेन्द्र दत्त शर्मा, एएसआई महेशदान चारण जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे।
संकरी जगह से राहत कार्य में बाधा
गणपति प्लाजा की दुकान में आग लगने से हुए धुएं और संकरी जगह के कारण राहत व बचाव कार्यों में बाधा उत्पन्न हुई। आग के कारण मौके पर धुआं ही धुआं हो गया, जिससे स्थानीय लोगों का श्वास लेना दूभर हो गया। वहीं मौके पर जमा हुई तमाशबीनों की भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।