बीकानेर से खबर : अलसुबह पेशाब करने उठा युवक चक्कर आने से गिरा, अस्पताल लेकर गए परिजन, हुई मौत
बीकानेर। पेशाब करने के लिए उठे व्यक्ति की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। घटना कोटगेट थाना क्षेत्र के वाल्मीकि की छोटी गुवाड़ के रहने वाले ताराचंद ने मर्ग दर्ज करवायी है। घटना 17 नवम्बर की अलसुबह साढ़े तीन बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसका 35 वर्षीय बेटा सुनील अलसुबह पेशाब करने के लिए उठा। इसी दौरान चक्कर आ जाने से वह बरामदे में गिर गया। जहां से उसे पीबीएम ले जाया गया। जहां पर उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।