बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट निक्की तंबोली ने हाल ही में व्हाइट कलर की हॉट ड्रेस में लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. निक्की फोटोज में व्हाइट कलर की हाई स्लिट स्कर्ट पहने कैमरा के लिए पोज करती नजर आ रही हैं. ब्रालेट स्टाइल के फुल स्लीवस वाले टॉप में निक्की जमकर अपने हुस्न का दीदार करा रही हैं. निक्की तंबोली ने व्हाइट ड्रेस के साथ ब्लैक हाई हील्स से अपना लुक पूरा किया है.कभी जमीन पर बैठकर तो कभी बोल्ड एक्सप्रेशन्स देते हुए एक्ट्रेस ने कैमरा के लिए पोज किया है. निक्की तंबोली ने अपनी बोल्ड फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा- ,श्श्श्श्श, आंखें मुझ पर हैं.’
इस हसीना ने मचाई इंटरनेट पर हाय-तौबा, ड्रेस देख फटी रह जाएंगीं आंखें!
