April 25, 2024

सुबह सवेरे ही शुरू हुआ हो विध्वंसकारी खेल,बुलडोजरों से चूर-चूर कर दिये ठेले-गाड़े
बीकानेर। बुलडोजरों का काफिला लेकर शुक्रवार सुबह सेवेर धूंआधांर अंदाज में निकले नगर निगम दस्ते ने शहर के सार्दुल सर्किल,म्यूजियम सर्किल,पब्लिक पार्क,महिला मंडल स्कूल के सामनें गरीबों के ठेले-गाड़ों और डेयरी बूथों को तहस नहस कर दिया। अतिक्रमण हटाओं अभियान के तहत नगर निगम दस्ते ने इस कदर विध्वंसकारी रूप दिखाया कि जो भी ठेला-गाड़ा सामने आया उसे बुलडोजर से चकनाचूर कर कचरा लादने वाले ट्रक में डाले दिये। निगम उपायुक्त राष्ट्रदीप यादव तथा राजस्व अधिकारी मनमोहन हर्ष की अगुवाई में हुई कार्यवाही में अपनी रोटी रोजी का जुगाड़ ठेले और गाड़ों को चकनाचूर होते देख गरीबों के आंसू निकल पड़े,कुछ लोगों ने इसका विरोध जताया तो पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने उन्हे खदेड़ दिया। इस कार्रवाई से लोगों में हड़कम्प मच गया,इस दरम्यान ठेले और गाड़े वालों ने जेसीबी से नहीं तोडऩे की गुहार की, लेकिन दस्ते में शामिल अधिकारियों ने एक नहीं सुनी तथा कार्रवाई जारी रखी। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने नगर निगम की कार्यवाही के इस विध्वंसकारी अंदाज की पुरजोर निंदा की। कुचीलपुरा निवासी मोहम्मद कयूब ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की आड़ में गरीबों के ठेले-गाड़ों तोडऩा जायज नहीं है,वहीं सादुर्ल सर्किल पर ठेले-गाड़े लगाने वाले पीडि़त ओमप्रकाश गूर्जर, महावीर सिंह, जगदीश, नारायण खत्री ने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि नगर निगम दस्ते ने हमारी रोटी-रोजी के साधनों को तबाह कर दिया।