April 20, 2024

अधिवक्ता से मारपीट-छीनाझपटी मामले में कोई कार्रवाई नहीं : पीड़ितों ने एसपी से मिलकर दी धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी

हनुमानगढ़। सदर पुलिस थाने में मारपीट, छीनाझपटी करने के आरोप और एससीएसटी एक्ट संबंधी धाराओं के तहत दर्ज मामले में कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ितों ने नाराजगी जताई। आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पीड़ित पक्ष ने मंगलवार को भारत की जनवादी नौजवान सभा के बैनर तले एसपी को ज्ञापन सौंपा।
डीवाईएफआई जिला उपाध्यक्ष वेद मक्कासर ने बताया कि गांव करणीसर निवासी अधिवक्ता विनोद कुमार पुत्र गोपीराम कुम्हार और उसके सहायक शैलेन्द्र मेघवाल के साथ कुछ जनों ने 14 मार्च को मारपीट और छीनाझपटी की वारदात की। यह वारदात उस समय हुई जब विनोद कुमार अपने सहायक के साथ कोर्ट से गांव पहुंचे। कुछ जनों ने गांव में रास्ते में रोककर इनके साथ मारपीट की। बैग-मोबाइल फोन छीन लिए। बीच-बचाव करने आए लोगों के साथ भी झगड़ा किया। इस संबंध में विनोद कुमार की ओर से उसी रात को सदर पुलिस थाने में एससीएसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया, लेकिन अभी तक पुलिस ने इस प्रकरण में आरोपी पक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया।
आरोपी पक्ष के लोग विनोद कुमार को सरेआम धमकी दे रहे हैं और लोगों में डर का माहौल पैदा कर रहे हैं। इन लोगों से विनोद कुमार को आज भी जान माल का खतरा है। एक अधिवक्ता के साथ हुए इस घटनाक्रम के बावजूद पुलिस की ओर से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करना निंदनीय है। वेद मक्कासर ने कहा कि पुलिस ने दूसरे दिन आरोपी को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार कर छोड़ दिया, जबकि अधिवक्ता की ओर से दर्ज करवाए गए मुकदमे में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। भारत की जनवादी नौजवान सभा कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार न करने पर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। इस मौके पर संदीप कुमार, रवि, रोबिन, इकबाल खान, सुरेन्द्र परिहार, विनोद, लालचंद, पवन कुमार, सुरेश आदि मौजूद थे।