April 18, 2024

इन ट्रेनों में अब कंफर्म होगी टिकट, रेलवे ने लिया ऐसा फैसला…
जयपुर। रेलवे की ओर से लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए तीन जोड़ी रेलसेवाओं में कोच बढ़ाए गए हैं। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही टिकट कंफर्म होने की भी संभावना में बढ़ोतरी होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 12957 एवं 12958, अहमदाबाद-नई दिल्ली-अहमदाबाद रेलसेवा में अहमदाबाद से 13 अगस्त से 15 अगस्त तक और नई दिल्ली से 14 अगस्त से 16 अगस्त तक एक थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। वहीं, गाड़ी संख्या 22915 एवं 22916, बान्द्रा टर्मिनस-हिसार-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा में बान्द्रा टर्मिनस से 15 अगस्त को तथा हिसार से 16 अगस्त को एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। जबकि गाड़ी संख्या 20937 एवं 20938, पोरबंदर-दिल्ली सराय-पोरबंदर रेलसेवा में पोरबंदर से 16 अगस्त को तथा दिल्ली सराय से 18 अगस्त को एक द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। गौरतलब है कि रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस के आसपास छुट्टियां होने के कारण बड़ी संख्या में लोग अपने घरों पर आ गए थे। ऐसे में अब वे फिर से अपने काम पर लौटना चाह रहे हैं। जिसके कारण ट्रेनों में लंबी वेटिंग देखी जा रही है।