April 20, 2024

सार्वजनिक बगीची और मंदिर की जमीन पर कब्जा : बात करने पर आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी, पार्षद सहित छह के खिलाफ मामला दर्ज

चूरू। तारानगर तहसील में सार्वजनिक बगीची और मंदिर की भूमि पर दबंगों ने कब्जा कर लिया। मामले को लेकर तारानगर पुलिस थाने में 3 नामजद सहित 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार वार्ड 35 निवासी गौरीशंकर नाई ने रिर्पोट दी है कि उसके पिता सुरजाराम के नाम एक बगीची जो सार्वजनिक उपयोग में आती है। वार्ड नंबर 34 में पट्टाशुदा जमीन है। कस्बे में करीब 50 सालों से मोहल्ले के लोगों के सार्वजनिक कार्य, शादी कार्यक्रम में, सरकार की योजनाओं के कैम्प लगाने और चुनावी बूथ के उपयोग में आती है। इस भूमि में बालाजी और माताजी का मन्दिर बना हुआ है। जो कस्बे के लोगों की आस्था का केन्द्र बना है। उसके पिता की इच्छा के अनुसार यह बगीची की भूमि सार्वजनिक उपयोग में आए। तभी हमने यह सार्वजनिक हित के लिए छोड़ रखी है, लेकिन वार्ड 34 के पार्षद धोलू उर्फ गणेश, दौलतराम उर्फ धोलू और उसका भाई महेन्द्र और उनके परिवार के 6 लोगों ने मिलकर रातों-रात जमीन पर कब्जा कर लिया। वहीं दोनों मन्दिरों में ताला लगा दिया।
वर्तमान में पार्षद होने के कारण आरोपी ऊंची रसूख दिखा रहे हैं। 27 मार्च को बात करने पर आरोपी धमकी देकर गाली गलौच करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।