April 25, 2024

बीकानेर. राजकीय डूंगर महाविद्यालय में स्नातक विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय में आॅनलाईन प्रवेश कार्य निरतंर जारी है। कार्यवाहक प्राचार्य डाॅ. शिशिर शर्मा ने बताया कि कला वर्ग में 2200, विज्ञान में 880 तथा वाणिज्य वर्ग में 800 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि ओबीसी, एमबीसी एवं नाॅन क्रीमीलेयर वर्ग के आवेदकों को प्रवेश फाॅर्म के साथ अपना जाति प्रमाण-पत्र भी प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि जाति प्रमाण-पत्र 1 जुलाई 2017 से पहले का नहीं होना चाहिये। साथ ही जिन विद्यार्थियों का प्रमाण-पत्र 1 जुलाई 2017 से 30 जून 2019 के बीच जारी हुआ उन्हें “ण शेड्यूल“ भी प्रमाण-पत्र के साथ लगाना अनिवार्य है। डाॅ. शर्मा ने कहा कि आर्थिक पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों का प्रमाण-पत्र 1 अप्रेल 2020 के बाद का ही मान्य होगा।

प्रवेश प्रभारी डाॅ. शालिनी मूलचन्दानी ने बताया कि कला वर्ग की प्रवेश प्रभारी डाॅ. साधना भण्डारी, विज्ञान वर्ग में डाॅ. अजय नागर एवं वाणिज्य वर्ग का प्रभारी डाॅ. शशिकांत को बनाया गया है। स्नातक वर्ग के सम्पूर्ण प्रवेश कार्य सम्पादन हेतु डाॅ. मोहम्मद हुसैन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने विद्यार्थियों से आवेदन शीघ्र ही जमा करवाने की अपील की।