April 20, 2024

बीकानेर / हॉस्पिटल में मरीज ने की तोडफ़ोड़ : साथ आए लोगों ने बाहर से लगाया कुंडा, नर्सिंग स्टाफ को जाने से मारने की कोशिश
बीकानेर। गवर्नमेंट हॉस्पिटल के इमरजेंसी रूम में घुसकर एक मरीज ने तोडफ़ोड़ की और नर्सिंग स्टाफ को मारने की कोशिश की। इस दौरान मरीज के साथ आए मरीजों ने उसको पकडऩे के बजाए रूम के बाहर से कुंडा लगा दिया, जिससे स्टाफ ने बड़ी मुश्किल से जान बचाई है। इस संबंध में संभाग के हनुमानगढ़ जिले के रावतसर थाने में मरीज और उसके साथ आए 3-4 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल अशोक कुमार ने बताया कि डॉ. नरेन्द्र सिंह शेखावत वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी रावतसर ने केस दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि 25 जून को एक मरीज हनुमान प्रसाद (35) पुत्र साहबराम बाजीगर निवासी सरदारपुरा खालसा नाम से आया। उसने इमरजेंसी रूम में आते ही तोड़-फोड़ करनी शुरू कर दी। सभी दवाइयां खराब कर दी। पूरे ड्रेसिंग रूम के सेटअप को खराब कर दिया। रिपोर्ट में बताया कि मरीज के साथ 3-4 लोग आए थे। इन लोगों ने ड्रेसिंग और इंजेक्शन रूम में मरीज को छोड़कर कमरे को बाहर से बंद कर कुंडी लगा दी। ऐसा करने से नर्सिंग स्टाफ कमरे के अन्दर रह गया और मरीज ने नर्सिंग स्टाफ को मारने की कोशिश की। आरोप है कि नर्सिंग स्टाफ ने बड़ी मुश्किल से भाग कर अपनी जान बचाई। रावतसर पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले कि जांच हेड कॉन्स्टेबल अशोक कुमार को सौंपी गई है।