7 प्रत्याशियों के समर्थन में पीएम मोदी का रोड शो, आज शाम इतने बजे बीकानेर आएंगे, शहर में कई जगह ट्रैफिक डायवर्ट
बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम पांच बजे बीकानेर के जूनागढ़ से रोड शो शुरू करेंगे और करीब डेढ़ घंटे तक गाड़ी में खड़े रहकर लोगों से रू-ब-रू होंगे। इस दौरान मोदी न तो कहीं भाषण देंगे और न किसी से हाथ मिलाएंगे। आमजन और मोदी की गाड़ी के बीच दस से पंद्रह फीट की दूरी रहेगी। मोदी के रोड शो से चौबीस घंटे पहले ही बीच में आने वाले एक-एक घर की स्कैनिंग की जा रही है। प्रधानमंत्री दोपहर चार बजे नाल हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। वहां से सीधे जूनागढ़ आएंगे। यहां मोदी के लिए विशेष गाड़ी पहले से तैयार रहेगी। जिसमें खड़े होकर वो गोकुल सर्किल तक रवाना होंगे। करीब डेढ़ घंटे तक मोदी का काफिला चलेगा और बैरिकेड्स के दोनों ओर खड़े लोग उनका स्वागत व अभिवादन कर सकेंगे। रोड शो के दौरान रास्ते में मोदी कहीं भी नहीं रुकेंगे, अलबत्ता चौखूंटी पुलिया पर किसी को खड़े होने की अनुमति भी नहीं होगी।
बैरिकेड्स में एंट्री नहीं
जिस रास्ते से मोदी जाएंगे, उस पर अन्य वाहन को अनुमति नहीं होगी। मोदी और उनका करीब बीस गाड़ियों का काफिला ही बैरिकेड्स के अंदर होगा। इसमें एक में अकेले मोदी होंगे और एक अन्य में बीकानेर पूर्व की विधायक व प्रत्याशी सिद्धि कुमारी और बीकानेर पश्चिम के प्रत्याशी जेठानन्द व्यास होंगे। इसके अलावा बीकानेर की अन्य पांच विधानसभाओं के भाजपा उम्मीदवार भी अलग गाड़ी में होंगे।
दो विधानसभा टच करेंगे
मोदी अपने रोड शो के दौरान बीकानेर पूर्व और पश्चिम की दो विधानसभा सीटों को टच करेंगे। वो जूनागढ़ से रवाना होंगे, जो बीकानेर पूर्व का हिस्सा है। वहां से सार्दुल सिंह सर्किल और हेड पोस्ट ऑफिस के एक तरफ का हिस्सा बीकानेर पूर्व है लेकिन इसके बाद का पूरा हिस्सा बीकानेर पश्चिम का है। ऐसे में मोदी के रोड शो का अस्सी फीसदी रूट बीकानेर पश्चिम का होगा।
एक-एक घर की स्केनिंग
रोड शो से चौबीस घंटे पहले ही प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। रूट के बीच में आने वाले सभी मकानों की स्केनिंग की गई है। हर घर के मालिक का नाम, परिवार के सदस्यों की संख्या ली गई है। साथ ही ये फॉर्म भरवाया गया है कि रोड शो के दौरान कोई भी छत पर नहीं जाएगा। छत पर अगर कोई पत्थर या अन्य फैंकने लायक सामान है तो उसे हटाया जा रहा है। बड़ी संख्या में लोग घरों की छत पर कपड़े सुखाने के लिए ईंट रखते हैं, इन्हें भी हटवाया गया है।
बैरिकेड्स के पीछे खड़े होंगे
मोदी को देखने के लिए भाजपा समर्थक बैरिकेड्स के पीछे खड़े हो सकते हैं। इस दौरान भी उनकी चैकिंग की जा सकती है। बैरिकेड्स को बार-बार छोड़कर जाना भी मुश्किल हो सकता है। मकान की छत पर किसी को खड़े होने की अनुमति नहीं होगी।
मुरलीधर व्यास कॉलोनी से निकलेंगे मोदी
गोकुल सर्किल पर यात्रा संपन्न होने के बाद मोदी मुरलीधर व्यास कॉलोनी होते हुए वापस नाल एयर फोर्स जाएंगे। इसके लिए करमीसर तिराहे से मुरलीधर व्यास कॉलोनी परशुराम मार्ग, विवेक बाल निकेतन स्कूल, लाली बाई बगीची, रामदेव पार्क से गोकुल सर्किल तक का रास्ता भी दोपहर बाद बंद हो जाएगा।अगर आप किसी जरूरी काम से बाहर जाना चाहते हैं तो दोपहर एक बजे बाद रोड शो के रूट की तरफ जाना टाल दें। इस तरफ रास्ते बंद रहेंगे और इस कारण दूसरे रास्तों पर भी भारी ट्रैफिक रहेगा। खासकर केईएम रोड से आगे सार्दुल सिंह सर्किल की तरफ रास्ता बंद है। ऐसे में शहर के भीतरी क्षेत्र से आने वाले लोगों को कोटगेट या गोगागेट की तरफ से ही यात्रा करनी होगी।
7 घंटे डायवर्ट रहेगा रूट
सभी हाईवे से लेकर बाजार में रूट डायवर्ट कर दिया गया है। सुरक्षा के लिए 250 पुलिस अधिकारी और 1200 जवान तैनात रहेंगे। एडीजी विशाल बंसल, डीआईजी प्रदीप मोहन शर्मा, आईजी ओम प्रकाश और छह पुलिस अधीक्षकों ने रविवार काे एसपीजी के साथ रोड शो की रिहर्सल की। मोदी का रोड शो शाम 5.30 बजे जूनागढ़ से शुरू होकर 6.30 बजे गोकुल सर्किल पहुंचेगा।
7 प्रत्याशियों के समर्थन में पीएम मोदी का रोड शो, आज शाम इतने बजे बीकानेर आएंगे, शहर में कई जगह ट्रैफिक डायवर्ट
