March 29, 2024

यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी ने की पुतिन से बात, बोले- युद्ध नहीं, बातचीत से हल करें मसला

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की है। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन संकट को लेकर बात हुई। पीएम मोदी ने पुतिन से अपील की नाटो और रूस बातचीत से मामला सुलझाएं। उन्होंने पुतिन से युद्ध रोकने की अपील करते हुए कहा नाटो और रूस बातचीत से मामले का हल निकालें। बता दें कि गुरुवार रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया। खबरों के मुताबिक, “अब तक यूक्रेन के 40 से अधिक सैनिकों की जान जा चुकी है।

इससे पहले क्रेन पर रूस के सैन्य हमले के बाद तेजी से बदलती वैश्विक राजनीति और यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने की रणनीति पर विचार के लिए आज शाम यहां केन्द्रीय मंत्रिमंडल की रक्षा मामलों की समिति (सीसीएस) की बैठक हुई।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस, शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भाग लिया। बैठक में विदेश मंत्रालय, वित्त मंत्रालय और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी भी मौजूद थे।

उधर यूक्रेन की राजधानी कीव में करीब 18 हजार भारतीय छात्रों को निकालने के उपायों पर विदेश मंत्रालय ने तेजी से काम शुरू हो गया है। कीव में भारतीय राजदूत ने भारतीय छात्रों से मुलाकात करके उन्हें हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया है।विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन से सीमा लगते देशों हंगरी, रोमानिया, स्लोवाक गणराज्य और पोलैंड में यूक्रेन से लगती जमीनी सीमा पर तैनाती के लिए चार विशेष टीमों को भेजने की घोषणा की है।