April 20, 2024

कोतवाली थाना पुलिस ने फिर पकड़ा क्रिकेट बुकी

नागौर. कोतवाली थाना पुलिस की टीम ने एक सप्ताह में दूसरी कार्रवाई करते हुए आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा लगाने वाले एक बुकी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुकी के घर से एक एलईडी टीवी, पांच मोबाइल एवं लाखों रुपए के हिसाब-किताब की डायरी जब्त की है।

कोतवाली थाने के कार्यवाहक थानाधिकारी सिद्धार्थ प्रजापत ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ के निर्देशानुसार जुआ-सट्टा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एएसपी राजेश मीना व डीएसपी विनोद कुमार सीपा के सुपरविजन में कार्रवाई करते हुए एक बुकी को गिरफ्तार किया है। प्रजापत ने बताया कि उन्हें सोमवार रात को सूचना मिली कि रोडवेज बस डीपो के पीछे एक बुकी अपने घर से ही क्रिकेट सट्टा चला रहा है। सूचना मिलने पर उन्होंने हैड कांस्टेबल प्रेमाराम मूंड व कांस्टेबल सत्यनारायण गोलिया के साथ संभावित ठिकाने पर दबिश देकर कालू उर्फ प्रहलाद पुत्र रामूराम को सट्टा लगाते गिरफ्तार कर उसके घर से सट्टे में काम लिए जा रहे पांच मोबाइल, एलईडी टीवी व एक डायरी जब्त की है, जिसमें 47 लाख 50 हजार रुपए का हिसाब किताब मिला है। गौरतलब है कि पुलिस ने गत 29 सितम्बर को ही मूण्डवा रोड स्थित एक होटल में सट्टा लगा रहे दो बुकियों को गिरफ्तार किया था।