April 25, 2024

पुलिसकर्मी ने दौड़ाई डीजे वाली पिकअप, युवक घायल : परिजनों का आरोप- शराब के नशे में था कॉन्स्टेबल

कोटा। होली के माहौल में पुलिसकर्मियों का जोश एक युवक की जान पर बन आया है। युवक डीजे का काम करता है और थाने में डीजे वाली पिकअप ले गया था। लेकिन, यहां से निकलने के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने जिद कि- पिकअप वे चलाएंगे। मना करने पर भी नहीं माने और जबरदस्ती पिकअप लेकर रवाना हो गए।
जैसे ही पिकअप एक मोड़ पर आई, वह पलट गई। हादसे में डीजे मालिक उमेश गंभीर घायल हो गया। वह अभी कोमा में है और हालत नाजुक बताई जा रही है। मामला बुधवार दोपहर रानपुर थाने का है, घटना करीब तीन बजे की बताई जा रही है।
परिजनों का आरोप है- जो पुलिसकर्मी पिकअप चला रहा था वह शराब के नशे में था। मना करने के बाद भी वह जबरन ड्राइव करने लगा। इधर, परिजनों के आरोप पर पुलिस का दावा है कि पुलिसकर्मी ने शराब नहीं पी रखी थी। वहीं पुलिस ने भी सामान्य एक्सीडेंट का मामला दर्ज किया है।

ये था मामला
दरअसल, बुधवार को कोटा के रानपुर थाने में भी होली का जश्न मनाया जा रहा था। पुलिसकर्मियों ने बावडी खेडा इलाके से डीजे बुलाया जो लक्ष्मण नाम के युवक का है। लक्ष्मण ने डीजे बजाने के लिए रानपुर के रहने वाले उमेश मीणा (19) को भी बुलाया।
उमेश के पिता महावीर ने बताया कि पिकअप में उस समय मौजूद रहे युवकों से पता लगा कि पुलिसकर्मियों ने पहले रानपुर थाने पर जमकर डीजे बजवाया। वहां जश्न खत्म होने के बाद जब डीजे वालों ने वापस जाने के लिए कहा तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया और कहा कि डीजे लेकर अब जगपुरा चौकी चलेंगे। इसके बाद तीन पुलिसकर्मी पिकअप में बैठ गए।
उमेश पिछले केबिन में बैठा था जहां से डीजे ऑपरेट किया जाता है। घरवालों का आरोप है कि पिकअप में बैठे पुलिसकर्मियों ने शराब पी रखी थी। इनमें से कॉन्स्टेबल वीरेंद्र ने कहा कि गाड़ी वह चलाएगा। ड्राइवर ने मना किया तो वह नहीं माना और कॉन्स्टेबल ड्राइविंग सीट पर बैठ गया।
कुछ ही दूरी पर बंधा रोड पर कॉन्स्टेबल ने पिकअप गड्‌ढे में उतार दी और वह पलटी खा गई। इस हादसे में उमेश केबिन में ही दब गया। वहां मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकला और मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले गए। यहां हालत गंभीर होते देख उसे तलवंडी के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट किया गया, जहां उसका अब भी इलाज चल रहा है।

19 घंटे से नहीं आया होश
उमेश की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। 19 घंटे से उसे होश तक नहीं आया है। उमेश के भाई प्रदीप ने बताया कि डॉक्टर्स के अनुसार उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसके सिर में गंभीर चोट आई है। पैर की दो हड्डियां टूट गई है। आईसीयू में भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है। उमेश लोको पायलट की तैयारी कर रहा था। डीजे भी बजाता था। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी कुछ भी कहे लेकिन उन लोगों ने शराब पी रखी थी। कई बार उन्हें गाड़ी चलाने से मना किया कि वह नहीं चला पाएंगे लेकिन उन्होंने नहीं सुनी।

पुलिस का दावा- शराब नहीं पी रखी थी
इधर, रानपुर थाने के थानाधिकारी बलबीर सिंह का कहना है कि घरवालों की रिपोर्ट पर हमने सिपाही वीरेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थानाधिकारी बलवीर सिंह के अनुसार पिकअप में वीरेन्द्र था और वो ही गाड़ी चला रहा था। थानाधिकारी का दावा है कि उसने शराब नहीं पी रखी थी। बलवीर सिंह के अनुसार डीजे की गाड़ी चलाना आसान नहीं होता, पुलिसकर्मी ने जोश में गाड़ी चला ली और वह मोड पर पलट गई। इसमें लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।