April 26, 2024

जयपुर. प्रदेश में मानसून अब मेहरबान हुआ है। राजधानी में दो घंटे के अंदर 4 इंच यानी 104 मिमी बारिश हो चुकी है। अगले एक हफ्ते तक मानसून और ज्यादा सक्रिय होने की संभावना है। राजधानी सहित कई जिलों में 13 से 16 अगस्त तक भारी बारिश होने की चेतावनी दी है।

मौसम विभाग ने रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम बनने से भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा व उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं भारी व कहीं अति भारी बारिश की संभावना है।