March 29, 2024

राजस्थानः मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा, डूबने से 6 लोगों की मौत

बाघसूरी (अजमेर)। अजमेर जिले के ग्राम नांदला में शारदीय नवरात्र महोत्सव में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान बुधवार को तालाब में डूबने से 6 जनों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य लापता है। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने नसीराबाद के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद युवकों के शव परिजन के सुपुर्द कर दिए। वहीं घटना को लेकर सीएम अशोत गहलोत ने ट्वीट कर दुख जताया है।
जानकारी के अनुसार ग्रामीण दुर्गा प्रतिमा को गाजे-बाजे के साथ माताजी मंदिर के पास तालाब किनारे खदान में विसर्जन के लिए ले गए, जहां गहरे पानी में चले जाने से 7 जने डूब गए। इनमें से 6 जनों के शव शाम 6 बजे तक निकाल लिए गए, जबकि एक अन्य की तलाश की जा रही है। सरपंच मानसिंह रावत ने बताया कि नसीराबाद निवासी गजेन्द्र पुत्र बाबूलाल रेगर (28), नंदाजी की ढाणी निवासी राहुल पुत्र कैलाश रेगर (20), लक्की पुत्र शंकरलाल बैरवा (21), राहुल पुत्र छीतरलाल मेघवाल (24), पवन कुमार पुत्र मोहनलाल रेगर (35), शंकरलाल पुत्र बाबुलाल रेगर (27) व एक अन्य युवक प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूब गए। ग्रामीणों ने 6 युवकों को निकालकर नसीराबाद चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर इनके शव परिजन के सुपुर्द कर दिए। वहीं मौके पर पहुंचे राहत एवं बचाव दल ने सातवें युवक की तलाश शुरू की। हादसे की जानकारी मिलने पर कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह गुर्जर व पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर अस्पताल पहुंचे और चिकित्सा व प्रशासनिक अधिकारियों से मामले की जानकारी ली।वहीं सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा, नसीराबाद उपखंड अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता, तहसीलदार हितेश कुमार चौधरी, सरपंच मानसिंह रावत आदि भी मौके पर पहुंचे।