April 24, 2024

जयपुर. राजस्थान में सोमवार को 1 हजार 892 नए पॉजिटिव सामने आए वहीं 16 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई। राजधानी जयपुर और जोधपुर में भी नए मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जयपुर में सोमवार को अब तक के सर्वाधिक मरीज सामने आए। पाली और उदयपुर में भी नए कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 18 हजार 245 रही।

यहां आए कोरोना के नए पॉजिटिव –
जयपुर में 389, जोधपुर में 324, पाली में 110, उदयपुर में 105, अजमेर में 79, अलवर में 92, बांसवाड़ा में 10, बांरा में 9, बाड़मेर में 13, भरतपुर में 47, भीलवाड़ा में 98, बीकानेर में 85, बूंदी में 10, चित्तौडगढ़़ में 29, चूरू में 39, दौसा में 16, धौलपुर में 14, डूंगरपुर में 22, श्रीगंगानगर में 28, हनुमानगढ़ में 12, जैसलमेर में 16, जालौर में 75, झालावाड़ में 15, झुंझुनूं में 12, करौली में 9, कोटा में 7, नागौर में 42, प्रतापगढ़ में 11, राजसमंद में 20, सवाई माधौपुर में 9, सीकर में 22, सिरोही में 20, टोंक में 40 नए पॉजिटिव सामने आए हैं।