April 19, 2024

जयुपुर. राजस्थान में शनिवार को कोरोना के 2 हजार 45 नए पॉजिटिव सामने आए वहीं 14 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई। प्रदेश में सबसे ज्यादा नए पॉजिटिव जयपुर और जोधपुर में सामने आ रहे हैं। प्रदेश में शनिवार को कोरोना ठीक होने पर 1 हजार 891 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिल गई वहीं वर्तमान में 19 हजार 355 एक्टिव मरीज कोरोना का उपचार करा रहे हैं।

इन जिलों आए कोरोना के नए पॉजिटिव –
जयपुर में 415, जोधपुर में 335, उदयपुर में 103, बीकानेर में 108, अजमेर में 100, अलवर में 153, बांसवाड़ा में 22, बांरा में 20, बाड़मेर में 3, भरतपुर में 15, भीलवाड़ा में 90, बूंदी में 10, चित्तौडगढ़़ में 18, चूरू में 23, दौसा में 37, धौलपुर में 20, डूंगरपुर में 35, श्रीगंगानगर में 23, हनुमानगढ़ में 19, जैसलमेर में 29, जालौर में 84, झालावाड़ में 10, झुंझुनूं में 26, करौली में 20, कोटा में 53, नागौर में 43, पाली में 83, प्रतापगढ़ में 5, राजसमंद में 32, सवाई माधौपुर में 18, सीकर में 58, सिरोही में 5, टोंक में 30 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।