April 25, 2024

हाथरस डीएम प्रवीण कुमार के जयपुर स्थित घर के बाहर लोगों ने कचरा फेंका, पीड़ित परिवार को धमकाने का डीएम का वीडियो हुआ था वायरल

उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए गैंगरेप का गुस्सा अब जयपुर पहुंच गया है। हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार के जयपुर के वैशाली नगर में स्थित घर के बाहर शुक्रवार को कुछ लोगों ने कचरा फेंक दिया और वहां प्रदर्शन भी किया। प्रवीण कुमार का गुरुवार को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह पीड़ित के परिवार को धमकाते हुए नजर आए थे।

डीएम का यह वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को कुछ लोग वैशालीनगर स्थित उसके आवास के बाहर पहुंचे और कचरा फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों को मौके से हटाया। इसके साथ ही मौके पर सफाई कर्मचारियों को बुलाकर डीएम के घर के बाहर से कचरा हटवाया गया।

थानाधिकारी अनिल जैमन ने बताया कि दो स्कूटी पर सवार होकर 4-5 लोग आए और कट्टे से कचरा फेंककर भाग गए। जिनकी पहचान की जा रही है। हालांकि डीएम प्रवीण कुमार के जयपुर वैशाली नगर स्थित घर में वर्तमान में केवल किरायेदार ही रहते है।

हाथरस डीएम का एक वीडियो सामने आया था उसमें वह पीड़ित परिवार से कह रहे थे कि आप अपनी विश्वसनीयता खत्म मत करिए। मीडिया वाले चले जाएंगे। हम ही आप के साथ खड़े हैं। अब आपको बार-बार बयान बदलना है कि नहीं, कहीं हम भी न बदल जाएं।

क्या है पूरा मामला?

हाथरस जिले के चंदपा इलाके के बुलगढ़ी गांव में 14 सितंबर को 4 लोगों ने 19 साल की युवती से गैंगरेप किया था। आरोपियों ने युवती की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी और उसकी जीभ भी काट दी थी। दिल्ली में इलाज के दौरान पीड़ित की मौत हो गई। चारों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। हालांकि, पुलिस का दावा है कि दुष्कर्म नहीं हुआ था।