April 25, 2024

एक बार फिर गैंगवॉर से दहला राजस्थान, जानिए कौन है गैंगस्टर संदीप बिश्नोई

नागौर। राजस्थान के नागौर में सोमवार को दिनदहाड़े कोर्ट परिसर के बाहर फायरिंग से हड़कंप मच गया। किसी को कुछ समझ में नहीं आया कि हुआ क्या है। कोर्ट के बाहर हुई इस गैंगवार में Gangster Sandeep Sethi की मौत हो गई। संदीप कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। नागौर कोर्ट के बाहर दिनदहाड़े हरियाणा के सुपारी किलर संदीप बिश्नोई की गोलियों से भूनकर हत्या करने वाले आरोपी CCTV में कैद हो गए। सीसीटीवी में आरोपी संदीप सेठी को गोली मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।
हरियाणा का सुपारी किलर संदीप सेठी उर्फ संदीप बिश्नोई सोमवार को कोर्ट में साथियों के साथ पेशी पर आया था। वह दोपहर को करीब एक बजे कोर्ट से बाहर निकला तभी उस पर ताबड़तोड़ फायर शुरू कर दिए। उसके सिर और सीने पर गोलियां मारी गई। वह मौके पर ही ढेर हो गया।
उसके दो अन्य साथी बीच बचाव में आए, जिन पर भी हमलावरों ने गोली से फायर किए। सेठी के दो अन्य साथी भी घायल हो गए। सेठी सहित घायलों को उसके साथी पहले निजी और बाद में नागौर के जिला चिकित्सालय में लेकर गए। जेएलएन जिला चिकित्सालय में सेठी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। सेठी की अभी कुछ दिन पहले ही जमानत हुई थी।
संदीप हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर और सुपारी किलर था। वह सेठी गिरोह से जुड़ा था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार शराब तस्करी के साथ वह सुपारी किलिंग भी करता था। संदीप सेठी सुपारी लेकर बड़ी आपराधिक वारदाताें काे अंजाम देता था ।

नागौर के रघुवीर हत्याकांड के मामले में उसकी गिरफ्तारी हुई थी। कुछ समय पहले ही उसकी जमानत हुई थी। तस्कर राजू फौजी और गैंगस्टर संदीप बिश्नोई दोस्त थे। सूत्र बताते हैं कि संदीप सुपारी किलर के साथ हथियार सप्लायर भी था । कुख्यात तस्कर राजू फौजी को शेट्टी ने हथियार सप्लाई किए थे।