March 29, 2024

प्रदेश के पश्चिमी हिस्से के कुछ भागों से मानसून विदा होने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो रही हैं। इस क्षेत्र से 28 सितंबर से मानसून विदा होना शुरू हो जाएगा। प्रदेश में 24 जून को एंट्री ली थी। जुलाई में कम बारिश दर्ज हुई लेकिन अगस्त और सितंबर में हुई बारिश ने इस कमी को पूरा कर दिया। एक जुलाई से 24 सितंबर तक पूर्वी राजस्थान में 2 फीसदी बरसात कम हुई थी जबकि पश्चिमी राजस्थान में 27 फीसदी बरसात अधिक हुई। अगर पिछले एक सप्ताह यानी 18 से 24 सितंबर की बात करें तो प्रदेश में 9 फीसदी बरसात कम हुई है। वहीं पूर्वी राजस्थान में इस एक सप्ताह में 17 फीसदी बारिश अधिक हुई तो पश्चिमी राजस्थान में 59 फीसदी कम बरसात हुई।

आगामी एक सप्ताह के दौरान पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीकानेर संभाग में कल आसमान में आंशिक बादल छाए रहने और गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में एक दो स्थानों पर बूंदाबांदी होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के उदयपुर संभाग के जिलों में आगामी तीन चार दिन हल्की बरसात हो सकती है शेष सभी संभागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

फलौदी 41.6 डिग्री सेल्सियस
वहीं प्रदेश में फलौदी 41.6 डिग्री के साथ सबसे अधिक गर्म रहा। प्रदेश के अन्य भागों में अजमेर 36.4 डिग्री, कोटा 36.9 डिग्री, डबोक 34.2 डिग्री, बाड़मेर 38.2 डिग्री, जैसलमेर 37.8 डिग्री, जोधपुर 36.7 डिग्री, बीकानेर 38.7 डिग्री,चूरू 41.2 डिग्री, श्रीगंगानगर 41.0 डिग्री, भीलवाड़ा 35.9 डिग्री, वनस्थली 39.7 डिग्री, अलवर 36.6 डिग्री, पिलानी 39.7 डिग्री, सीकर 38.0 डिग्री, चित्तौडगढ़़ 35.9 सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आ मौसम विभाग ने शनिवार को राजधानी जयपुर में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ अगले 24 घंटों में मेघगर्जन और वज्रपात होने की संभावना जताई है। राजधानी का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 डिग्री और 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।