March 29, 2024

प्रदेश में मानसून की सक्रियता अब कमजोर पड़ रही है। हालांकि पिछले कई दिनों से सक्रिय मानसून के कारण औसत बरसात का आंकड़ा पूरा हो चुका है। प्रदेश में अब तक 451.67 मिमी बरसात हो चुकी है। बुधवार को भीलवाड़ा में 17 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग ने गुरुवार को 11 जिलों में बरसात का यलो अलर्ट जारी किया है। राजधानी जयपुर में भी बुधवार को कुछेक जगहों पर बूंदाबांदी हुई। राजधानी के अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई। जयपुर का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को राजधानी में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बरसात की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 डिग्री और 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

आगामी चार दिन के मौसम का हाल
3 सितंबर : बूंदी, चित्तौड़, डूंगरपुर, राजसमंद, टोंक, उदयपुर, जोधपुर, नागौर और पाली में कहीं कहीं पर भारी बरसात संभव। यलो अलर्ट जारी। वहीं अजमेर, भीलवाड़ा, करौली, सवाई माधोपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में मेघगर्जन की संभावना।

4 सितंबर: अलवर, अजमेर, झुंझुनू, सीकर, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, जोधपुर में कहीं कहीं भारी बरसात का यलो अलर्अ। वहींभरतपुर, दौसा, जयपुर, करौली, चूरू, नागौर में मेघगर्जन की संभावना।

5 और 6 सितंबर को कोई चेतावनी नहीं।