March 29, 2024

प्रदेशभर में मानसून की बारिश का दौर लगातार जारी है। राजधानी जयपुर में भी मंगलवार को हल्की बूंदाबादी का सिलसिला जारी रहा। लगातार बरसात से तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और मौसम सुहावना बना हुआ है। वहीं जैसलमेर में 14.5 मिमी बरसात हुई। अजमेर, डबोक, बाड़मेर, चूरू, सीकर में भी बरसात का दौर जारी रहा। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए तीन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। बारिश के आसार पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर में है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम राजस्थान और इसके आसपास कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके अगले 24 घंटों तक बने रहने की संभावना है, आगामी चार दिन बारिश का जोर कम ही रहेगा। वहीं बंगाली की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से शहर सहित प्रदेश भर में चार दिन तक रिमझिम से हल्की बारिश का दौर चलेगा। चार दिन बाद फिर से प्रदेशभर में तेज बारिश का अनुमान है।