April 24, 2024

बीकानेर. दोपहर को हुई बारिश के बाद उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया। बीकानेर bikaner के अलावा प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला और झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग ने राजस्थान में दो दिन में मानसून के प्रवेश करने के साथ ही सात जिलों में मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी की है। वही प्रदेश के राजसमंद जिले में करीब डेढ़ घण्टे तक मूसलाधार बारिश हुई।

इस बारिश से गर्मी से राहत मिली और किसानों के चेहरे खिल उठे। कोटा में दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई। इससे उमस और गर्मी से राहत मिली। वहीं तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

इन जिलों में बारिश की चेतावनी
प्रदेश के चित्तौडग़ढ़, राजसमंद, बांसवाड़ा, झालावाड़, बारां, उदयपुर और प्रतापगढ़ में बुधवार को बारिश की चेतावनी दी है, साथ ही कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। इनमें डूंगरपुर, सिरोही, पाली और बाड़मेर में भी बारिश की चेतावनी दी गई है।