April 23, 2024

बीकानेर। एसपी मेडिकल कॉलेज के माईक्रोबाईलॉजी विभाग में पीजी कर रहे एक रेजिडेंट डॉक्टर की शनिवार रात नींद में ही मौत हो गई। पटेल नगर में अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहने वाले 35 वर्षीय डॉ.क्षेमेन्द्र शर्मा पुत्र राजीव कौशिक शनिवार की रात खाना खाकर सो गये । सुबह देर तक नहीं उठने पर परिवार के लोगों ने उन्हे संभाला तो वह पूरी तरह मूच्र्छित हालात में थे,जिन्हे तुरंत पीबीएम ट्रोमा सेंटर लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलने के बाद होस्पीटल पहुंची व्यास कॉलोनी पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये मोर्चरी में भिजवा दिया। मेडिकल कॉलेज के युवा डॉक्टर की असामयिक मौत की इस दुखद खबर से चिकित्सा जगत में शोक की लहर पसर गई। आशंका जताई जा रही है किडॉ.क्षेमेन्द्र शर्मा की मौत ह्दयगति रूक जाने से हुई है। पुलिस ने इस संबंध में मृतक के मौसेर भाई गौरी श्ंाकर शर्मा की रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार डॉ.क्षमेन्द्र की मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद होगा। डॉ.क्षेमेन्द्र शर्मा मूल रूप से श्रीगंगानगर के रहने वाले थे ।