April 20, 2024

आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने ठेहट हत्याकांड में एक मंत्री का लिया नाम, सीबीआई व एनआईए से जांच की रखी मांग, दी राजस्थान बंद की चेतावनी

सीकर। राजू ठेहट हत्याकांड में अब आरएलपी सुप्रीमो व सांसद हनुमान बेनीवाल की एंट्री हो गई है। सांसद आज दोपहर एसके अस्पताल की मोर्चरी के बाहर जारी धरने में शामिल हुए। जहां उन्होंने घटना में राज्य सरकार के एक मंत्री का हाथ होने की बात कहते हुए पूरे मामले की सीबीआई, एसओजी व एनआईए से जांच करवाने की मांग की है। बेनीवाल ने कहा कि आरोपी सरकार के एक मंत्री व उसके नजदीकी लोगों के ठिकानों से पकड़े गए हैं। पूरी घटना एक साजिश के तहत हुई है, जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जिस सरकार के मंत्री व विधायक तथा उनके परिवार के सदस्य बलात्कार व हत्या जैसे अपराध में लिप्त हो, उसके राज में आम नागरिक सुरक्षित नहीं रह सकता। नावा विधायक के अलावा मंत्री महेश जोशी, विधायक जौहरी लाल मीणा, गिरीराज सिंह मलिंगा व राजेन्द्र सिंह विधुड़ी का नाम लेते हुए कहा कि इनके परिवार के लोग हत्या व बलात्कार जैसे मुकदमों में शामिल है। बोले, सरकार के राज में एंबुलेंस, आईसीयू व पुलिस थानों तक में बलात्कार हो रहे हैं। बजरी माफिया सरकार के मंत्रियों को फाइव स्टार होटल में रुकवाते हैं। हर तरह से राजस्थान की स्थिति बद से बद्तर होती जा रही है। बोले, राजस्थान में बढ़ते जंगलराज की वजह से बाहर के लोगों ने राजस्थान मेंं आना बंद कर दिया है। कांग्रेस के साथ भाजपा को भी निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि जो भी सरकारें आई उसने अपराधियों को संरक्षण दिया। फिर उनका उपयोग कर उन्हें सड़क पर फेंक दिया। जिसके चलते ही प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है।

जयपुर कूच के साथ बंद करेंगे राजस्थान
बेनीवाल ने कहा कि पुलिस पांच आरोपियों को पकड़कर प्रेस वार्ता कर रही है, लेकिन इससे काम नहीं चलेगा। आज शिक्षा नगरी बन चुके सीकर में बच्चे सुरक्षित नहीं है और ताराचंद कड़वासरा जैसे निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं। ऐसे में ताराचंद के परिवार को आर्थिक मुआवजा व बेटी को सरकारी नौकरी जैसे मुद्दों पर आंदोलन किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो जयपुर कूच व राजस्थान भी बंद करेंगे।