April 23, 2024

नागौर। प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत राशि की किश्त जमा करवाने की एवज में सरपंच को रिश्वत लेना महंगा पड़ गया। परिवादी की शिकायत पर एसीबी ने उसे रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार परिवादी हुक्माराम पुत्र जगराम मेघवाल निवासी थाना श्रीबालाजी नागौर के पुत्र के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत राशि की किश्त जमा करवाने की एवज में सरपंच ने 8 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। इस पर सत्यापन के समय 3 हजार रुपए प्राप्त किए और परिवादी के खाते में किश्त जमा होने के बाद 3 हजार देने के लिए कहा। मांग के अनुसरण में 2000 रुपए राशि मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक नागौर के निवास के सामने आरोपी ने प्राप्त की। इस पर रंगे हाथों ट्रेप किया गया। कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमेश मौर्य, हैड कानिस्टेबल सुरेन्द्रसिंह, कानिस्टेबल दिनेश कुमेरदान, राजेन्द्र झुरिया, नेमीचन्द, बालाराम, चतुर्भज सेन,चालक सुरेन्द्रसिंह साथ थे।