March 29, 2024

(जी.एन.एस) जयपुर . जयपुर के एक परिवार में लंबे समय से चल रहे घरेलू विवाद के बाद एक बहू ससुराल के अंदर जाने के लिए घर के बाहर दो दिन से धरने पर बैठी है। पीडि़त बहू ने घर के मेनगेट पर दो बैनर लगा दिए हैं। एक पर लिखा है, ‘ससुर जी, गेट खोलो, आपकी बहू बाहर खड़ी है’। वहीं दूसरे बैनर पर लिखा है, ससुराल वालों से प्रताडि़त एक महिला द्वारा न्याय के लिए दिया गया अनिश्चितकालीन धरना। सीकर जिले के श्रीमाधोपुर निवासी सुमन देवी का विवाह जयपुर के हरमाड़ा में राजेंद्र सैनी के साथ 2009 में हुआ था।
विवाह के चार साल बाद ही दोनों में विवाद हो गया। सुमन देवी को उसके ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया। इसके बाद वह अपने मायके चली गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर कर रखी है। राजेंद्र और सुमन दोनों ने ही एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज करवा रखा है। सुमन ने पति व ससुर दीनदयाल के खिलाफ मारपीट एवं दहेज के लिए प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। पिछले दो दिन से सुमन ससुराल के बाहर धरने पर बैठी है।