April 20, 2024

टेलीविजन का मशहूर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते कई समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इसी वजह से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। इस शो की लोकप्रियता का आलम यह है कि शो का हर किरदार दर्शकों को अपने घर का सदस्य जैसा लगने लगा है। यही वजह है कि जब से दयाबेन का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री दिशा वकानी ने यह शो छोड़ा है फैंस उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि दिशा वकानी शो में वापसी करने वाली हैं, लेकिन अब साफ हो गया है कि ऐसा नहीं होने वाला है। इसके बाद कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि काजल पिसल दयाबेन के रूप में वापसी करने वाली हैं। हालांकि अब अभिनेत्री एक इंटरव्यू में क्लियर कर दिया है कि उनको इसके लिए कोई फोन नहीं आया है।

दिशा वकानी के बतौर दयाबेन की तरह लौटने की खबरों पर जहां विराम लग चुका है, वहीं अब काजल पिसल ने भी दयाबेन का किरदार निभाने के लिए एक बड़ा बयान दिया है। इस बयान से साफ हो गया है कि अभी शो में दयाबेन की वापसी नहीं होने वाली है। दरअसल, कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि अभिनेत्री काजल पिसल जल्द ही यह रोल निभाती नजर आने वाली हैं। लेकिन अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वह रोल के लिए ऑडिशन देने जरूर गई थीं, लेकिन मेकर्स ने उन्हें पलटकर कोई कॉल नहीं किया।

एक मीडिया संस्थान के साथ हुए साक्षात्कार में काजल पिसल ने कहा, ‘हां, अगस्त के महीने में मैंने दयाबेन के रोल के लिए ऑडिशन दिया था। मैं उस समय इसके बारे में बात नहीं करना चाहती थी क्योंकि मैं महज ऑडिशन के लिए ही गई थी। मुझे रोल मिला नहीं था और मेरे और मेकर्स के बीच कुछ भी फाइनल नहीं हुआ था। ऑडिशन देने के बाद मैंने मेकर्स के फोन का बहुत समय तक इंतजार किया, लेकिन फोन नहीं आया। मुझे लग गया था कि मेरा सिलेक्शन नहीं हुआ है। हालांकि, कुछ प्रोडक्शन हाउसेस और कास्टिंग डायरेक्टर्स के मन में यह था कि मैं दयाबेन का रोल निभाने वाली हूं, इसलिए उन्होंने मुझे काम के लिए अप्रोच नहीं किया।’

टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा मानी जाने वाली काजल पिसल ने आगे कहा, ‘मुझे इस बात का अहसास तब हुआ, जब कुछ लोगों ने मुझे फोन करके पूछा कि क्या मैं तारक मेहता में दयाबेन का रोल कर रही हूं। क्या मैंने वह शो साइन कर लिया है। मैं उन सभी को इस इंटरव्यू के जरिए बताना चाहती हूं कि मैंने शो साइन नहीं किया है। मेकर्स ने मुझे ऑडिशन के बाद अप्रोच ही नहीं किया। मैं नए शोज में काम करने के लिए खोज रही हूं। अगर कोई किरदार मेरे मुताबिक रहे तो मुझे फोन करें।’ ऐसे में जो फैंस ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन के किरदार की वापसी होने की खबरों से खुश थे उनके लिए यह बुरी खबर है।