March 29, 2024

बिजनेस वुमेन से छेड़छाड़ : रुपयों की मदद के बदले मांगी अस्मत, बोला- होटल में इंजॉय करेंगे

जयपुर। जयपुर में बिजनेस वुमेन से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। साथी बिजनेसमैन ने रुपयों की मदद के बदले उससे अस्मत की मांग की। बोला- होटल में रुककर इंजॉय करेंगे। पैसे देने की भी जरूरत नहीं है। चित्रकूट थाने में पीड़ित बिजनेस वुमेन ने आरोपी बिजनेसमैन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पुलिस ने बताया कि झोटवाड़ा निवासी 27 साल की बिजनेस वुमेन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वैशाली नगर स्थित एक मॉल में उसकी शॉप है। उसी मॉल में आरोपी बिजनेसमैन ने भी शॉप ली थी। उसके शॉप के वकर्स से उसके मोबाइल नंबर ले लिए। मोबाइल पर बातचीत के साथ ही शॉप पर आना-जाना शुरू कर दिया। शॉप पर आने-जाने के कारण जान पहचान हो गई। मिलने पर अक्सर उसकी तारीफ करता था। 13 मार्च को बिजनेस के लिए 1 लाख रुपए की जरूरत को लेकर आरोपी बिजनेसमैन से बात की। 10-15 दिन के लिए 1 लाख रुपए की मदद मांगी। अगले दिन आरोपी बिजनेसमैन ने उसके मैसेज कर पैसे लेने के लिए बुलाया। पीड़िता के मना करने पर मॉल के बाहर आकर पैसे दे दिए।
आरोप है कि रुपए देने के बाद टाइम से पहले ही वापस मांगने लगा। 19 मार्च को मॉल में आरोपी बिजनेसमैन उससे मिला। बोला- आप आइटम लग रही हो। आप मेरे साथ गोवर्धन चलो। वहां अपन रात को होटल में रुकेंगे और मजे करेंगे। जबरदस्ती हाथ पकड़ने का विरोध करने पर धमकाया। छीना-झपट्टी कर कहा- तू मेरा कुछ नहीं कर सकती। तुम मान जाओ, तुम्हें फिर पैसे देने की जरूरत नहीं है। पीड़िता का आरोप है कि पहले भी आरोपी उसके वकर्स को बोलता था कि आपकी मैडम मस्त आइटम लगती है। बिजनेस वुमेन ने चित्रकूट थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।
जांच अधिकारी SI हेमलता ने बताया कि अभी तक जांच में मामला रुपयों के लेन-देन का होना सामने आया है। आरोपी ने एक लाख रुपए का पेमेंट उसको दिया है। रुपए नहीं लौटने पर आरोपी बिजनेसमैन की ओर से चित्रकूट थाने में परिवाद भी दिया गया था। जिसके बाद पीड़िता ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया है।