April 25, 2024

मुंबई। टी20 वर्ल्ड कप में भारत का अभियाम समाप्त हो चुका है। इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। अब 13 नवंबर को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में मेलबर्न में पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। टी20 वर्ल्ड कप के बाद अब भारतीय टीम को न्यूजीलैंड का दौरा करना है। न्यूजीलैंड सीरीज की शुरुआत 18 नवंबर से होने जा रही है। इस सीरीज में तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अब इस सीरीज के लिए हेड कोच राहुल द्रविड़ को भी आराम दे दिया गया है। उनकी जगह नेशनल क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया एक्टिंग हेड कोच का दायित्व निभाएंगे।
हेड कोच द्रविड़ और उनकी पूरी टीम को आराम
पीटीआई के मुताबिक, द्रविड़ के साथ-साथ उनकी पूरी कोचिंग स्टाफ को टी20 वर्ल्ड कप के बाद आराम दिया गया है। इसमें बॉलिंग कोच पारिस म्हाम्ब्रे और बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ भी शामिल हैं। भारतीय टीम 18 नवंबर को वेलिंग्टन में तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेलेगी। इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और अश्विन जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। साथ ही अब मुख्य कोचिंग स्टाफ भी इस दौरे से बाहर रहेंगे।
लक्ष्मण निभाएंगे कोच का रोल
बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया- नेशनल क्रिकेट एकेडमी की टीम लक्ष्मण के नेतृत्व में न्यूजीलैंड में टीम के साथ जुड़ेगी। इनमें एक्टिंग बैटिंग कोच के तौर पर ऋषिकेश कानित्कर और एक्टिंग बॉलिंग कोच के रूप में साईराज बहुतुले शामिल हैं। यह पहली बार नहीं है जब लक्ष्मण टीम इंडिया के कोच का दायित्व निभाएंगे। इससे पहले जिम्बाब्वे और आयरलैंड के दौरे पर भी वह टीम इंडिया के कोच रह चुके हैं। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में भी वह टीम इंडिया के साथ थे।