March 29, 2024

युवकों पर फायरिंग वाले आरोपी गिरफ्तार, फायरिंग में लोग हुए थे घायल

श्रीगंगानगर। शहर के पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले फायरिंग के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने इस इलाके में दो युवकों पर फायरिंग कर दी थी। युवकों के एक साथी के इन्हें ललकारने पर आरोपी भाग गए थे। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

युवकों के खिलाफ करवाया था मामला दर्ज
पुरानी आबादी के मियों की ढाणी निवासी मोहम्मद कैफ पुत्र वेदबक्श ने इस संबंध में मंगलवार को मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने इस मामले में हमला करने वाले युवकों की जानकारी जुटाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। तीनों युवक पुरानी आबादी इलाके के ही रहने वाले हैं। वे तेरह मार्च को अपनी कार का पता लगाने के लिए यहां आए थे। इन लोगों ने अपनी कार के बारे में हमले का शिकार हुए युवकों से पूछा। जब वे इस बारे में कुछ नहीं बता पाए तो उन पर हमला कर दिया।

यह मामला हुआ था दर्ज
मोहम्मद कैफ ने बताया कि वह तेरह मार्च की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे अपने भाई मोहम्मद सदीक और सैफ अली के साथ मोहल्ले की दुकान पर चाय और चीनी लेने गया था। इस दौरान प्रमोद उर्फ पोदी, उसका भाई माड़िया,गग्गी, राहुल सोनी और हुकुम स्कूटी पर आए तथा आते ही पूछा कि उनकी कार लेकर कोई यहां आया था। मना करने पर प्रमोद ने उस पर फायर कर दिया। इससे मोहम्मद कैफ के पैर के टखने ओर उसके भाई मोहम्मद सदीक के हाथ की अंगुली पर पिस्तौेल का छर्रा लगा। सैफ अली ने उन्हें ललकारा तो आरोपी मौके से फरार हो गए।

इन्हें किया गिरफ्तार
इस मामले में प्रमोद उर्फ पोदी (22) पुत्र बाबूलाल, शक्तिनगर निवासी राहुल उर्फ गगी (23 ) पुत्र प्रवीण कुमार, पुरानी आबादी के उदाराम चौक निवासी सन्नी सारसर (19) पुत्र कालीचरण को गिरफ्तार किया है। प्रमोद की निशानदेही पर पुलिस ने अवैध देशी पिस्तौल बरामद कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।