किडनैप की खबर से घरवालों के उड़े होश, पुलिस खाक छान मारी, 3 बच्चों ने किया गजब प्रैंक
दौसा। राजस्थान के दौसा की मानपुर थाना पुलिस में उस समय हड़कंप मच गया, जब निजी स्कूलों में पढऩे वाले तीन बच्चों के अपहरण की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने सरगर्मी से बच्चों की तलाश शुरू की। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। जब सीसीटीवी फुटेज में बच्चे कहीं दिखाई नहीं दिए तो पुलिस ने गांव के मकानों की छत पर और खेतों में बच्चों को ढूंढना शुरू किया तो तीनों बच्चे सकुशल खुद के मकान की छत पर ही पुलिस को बैठे मिले। तब जाकर पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली। दरअसल तीनों बच्चे मानपुर थाना क्षेत्र के संवास गांव के समीप एक ढाणी के निवासी हैं और सीकरी गांव में निजी स्कूलों में पढऩे जाते हैं घर से स्कूल की दूरी करीब 3 किलोमीटर की है। ऐसे में परिजनों ने बच्चों के स्कूल आने जाने के लिए ऑटो लगा रखा था लेकिन जब आज ऑटो चालक बच्चों को स्कूल के लिए लेने पहुंचा तो बच्चे वहां नहीं मिले। ऐसे में ऑटो चालक स्कूल पहुंच गया और स्कूल में भी तीनों बच्चे नहीं मिले तो ऑटो चालक ने परिजनों को फोन कर सूचना दी कि आज तुम्हारे तीनों बच्चे स्कूल नहीं आए। इस पर परिजन सकते में आ गए। परिजनों ने इधर-उधर बच्चों को तलाश किया जब बच्चे नहीं मिले तो परिजनों ने मानपुर पुलिस को बच्चों के किडनैप होने की सूचना दी। इस पर पुलिस महकमे में भी अफरा तफरी मच गई।