April 19, 2024

सरकारी अस्पताल में टीका लगाने के बाद बच्ची की मौत : नाक से बहने लगा था खून, 25 मिनट बाद ही हो गई मौत

उदयपुर। उदयपुर में एमबी हॉस्पिटल के बाल चिकित्सालय में बुधवार को ढाई माह की बच्ची के टीकाकरण के बाद मौत हो गई। देवाली (उदयपुर) निवासी लालसिंह चौहान अपनी बेटी को तीन माह में होने वाले टीकाकरण के लिए बाल चिकित्सालय लेकर आए थे। टीका लगने के बाद जब वे वापस लौटकर घर पहुंचे तो देखा कि बच्ची की नाक से खून बह रहा था। ये देख परिवार के होश उड़ गए। परिवार तुरंत बच्ची को बाल चिकित्सालय लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टर्स द्वारा जांच करने पर बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
पूरे मामले में ​परिवार ने डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजन मेडिकल बोर्ड से बच्ची का पोस्टमार्टम कराने की मांग पर अड़ गए। डॉक्टर्स से भी परिजन की बहस हुई तो मौके पर हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ आर एल सुमन पहुंचे। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली। हालांकि हॉस्पिटल में फिलहाल टीकाकरण रोका नहीं गया है।
मृत बच्ची के पिता लालसिंह चौहान ने बताया कि बच्ची को सुबह 9 बजे टीका लगवाने के लिए हॉस्पिटल लेकर आए थे। इसके बाद घर के गेट पर 9:15 बजे पहुंचे। देखा बच्ची जोर से हाथ-पैर हिला रही है। उसके नाक से खून बह रहा था। हम घर में प्रवेश किए बिना बाहर से ही तुरंत बच्ची को लेकर वापस हॉस्पिटल के लिए रवाना हो गए। हॉस्पिटल सुबह 9:25 बजे पहुंचे। यहां आईसीयू में ले जाकर डॉक्टर्स ने बच्ची के हाथ-पैर हिलाए, लेकिन कोई हलचल नहीं हुई।

टीका लगाने के 25 मिनट में हुई मौत
ढाई माह की इस बच्ची सुधीक्षा का जन्म 13 अगस्त 2022 को हुआ था। इससे बड़ी दो बहनें हैं। बढ़ी बहन सोम्या 7 साल की और छोटी अनिशा 3 साल की है। होटल में जॉब करने वाले पिता का कहना है कि बच्ची को हंसती खेलती लेकर आया था, लेकिन टीका लगवाने के 25 मिनट के अंदर बच्ची ने दम तोड़ दिया।

आरसीएचओ ने टीका के बैच पर लगाई रोक
बच्ची को पेंटावेलेंट का टीका इंजेक्शन के जरिए लगाया था। इसके साथ ही रोटा वायरस व ओरल पोलियो की दवा पिलाई थी। जिस बैच का यह टीका है। उन पर फिलहाल रोक लगा दी है। इस मामले में आरसीएचओ डॉ अशोक आदित्य ने अपनी रिपोर्ट सीएमएचओ को दी है। हॉस्पिटल को नए बैच की दवा उपलब्ध कराई है। मामले में आरसीएचओ का कहना है कि कई सालों से टीकाकरण हो रहा है। ऐसी घटना बहुत रेयर है।

जिनके टीके लगे, उन बच्चों को घर से बुलावाकर निगरानी में रखा
जिस बच्ची की टीका लगने के बाद मौत हुई, उस बच्ची के साथ इसी उम्र के पांच और बच्चों के भी सेम टाइम टीका लगा था। अब उन बच्चों को घर से वापस हॉस्पिटल बुलवाया गया है। उन्हें डॉक्टर्स की निगरानी में रखा है। हालांकि ये बच्चे अभी स्वस्थ बताए जा रहे हैं।

अधीक्षक बोले, पोस्टमार्टम से पता लगेगा मौत का कारण
मामले में एमबी हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ आर एल सुमन ने कहा है कि बच्ची की मौत टीकाकरण से हुई ये तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से ही पता लग पाएगा। टीका लगने के बाद बच्चे के नाक से जो खून बहा, वह फेफड़ों तक जाने से बच्ची की मौत हुई है।