April 18, 2024

मौत को हादसे का रूप देने के लिए नहर में डूबाई कार
हनुमानगढ़। टाउन क्षेत्र के गांव गुरुसर रोही स्थित एसएसडब्ल्यू नहर में पिछले मंगलवार को कार नहर में गिरने से विवाहिता की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। मामला हादसे का न होकर हत्या का निकला। पुलिस ने आज आरोपी पति व उसके साथी को गिरफ्तार किया है। पति ने ही अपने दोस्त के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की थी। मृतका भावना के भाई विक्रम पुत्र शिवप्रकाश निवासी वार्ड 6, 4 बीपीएम ढाणी, डाबला ने 4 अगस्त को महिला थाना में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें पति समेत ससुराल पक्ष के आठ लोगों पर दहेज के लिए तंग करने और कार को जानबूझकर नहर में गिराकर हत्या करने का आरोप लगाया था। मामले की जांच के लिए पुलिस की तीन विशेष टीमें गठित की गई। जांच के बाद पुलिस ने मृतका के पति अमन चैन व उसके साथी मुकेश उर्फ मकड़ा निवासी शेरेंका को गिरफ्तार किया है।
दोस्त के साथ मिलकर बनाई योजना
जांच टीमों ने पाया कि अमनचैन को अपनी पत्नी भावना के चरित्र पर शक था। इसके चलते उसने अपने साथी मुकेश उर्फ मकडा के साथ मिलकर भावना की हत्या की योजना बनाई। योजना के अनुसार अमनचैन अपनी पत्नी भावना को दवा दिलाने के बहाने हनुमानगढ़ के लिए रवाना हुआ। रास्ते में अपने साथी मुकेश को भी साथ ले लिया। हनुमानगढ़ से वापिस आते समय रास्ते में गुरूसर नहर के पास कार में पहले से रखे एक बड़े प्लास्टिक के बर्तन में भावना का सिर डूबोकर मारने का प्रयास किया। इसमें असफल होने पर कार को नहर में उतार दिया। इसके बाद अमनचैन व उसका साथी मुकेश गाड़ी का गेट खोलकर बाहर आ गए। मृतका भावना ने भी बाहर निकलने की कोशिश की तो दोनों आरोपियों ने नहर में डूबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर जांच कर रही हैं।
सोशल मीडिया पर छाया रहा मामला
भावना की मौत का मामला पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के आरोप थे इसलिए सोशल मीडिया पर लोग भावना को न्याय दिलवाने के लिए लगातार पोस्ट डाल रहे थे।