April 26, 2024

राजस्थान में 29 जनवरी तक जारी रहेगा बारिश का दौर, फिर ओलावृष्टि

सीक। राजस्थान में मावठ की बरसात का दौर 29 जनवरी तक जारी रह सकता है। हालाकि 26 व 27 को राज्य के कुछ भागों में ही हल्की बारिश होगी और उसके बाद 28 व 29 जनवरी को फिर से कई संभागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। 29 जनवरी को नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है। शेखावाटी की बात करें तो बीती रात मावठ के बाद 25 जनवरी को दिन में सर्दी का जोर बढ़ गया। माना जा रहा है कि 26 जनवरी को सवेरे शेखावाटी के अधिकतर स्थानों पर कोहरा छाया रहेगा।

यूं रहेगा मौसम का मिजाज
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो 26 जनवरी को राज्य के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। हालांकि कोटा व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। पूर्वी व उत्तरी भागों में प्रातःकाल कहीं-कहीं घना कोहरा भी दर्ज किया जा सकता है। उधर 28 व 29 जनवरी को राज्य के अधिकांश भागों में एक ओर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके असर से 28 जनवरी को उदयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर व जयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है। जबकि 29 जनवरी को बीकानेर संभाग सहित जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा।

मावठ से फायदा लेकिन ओलों से नुकसान की चिंता
पिछले दिनों शीतलहर की चपेट में आने से रबी की फसलों में खासा नुकसान हुआ था। रबी सीजन की शुरूआत से अब तक एक बार भी मावठ नहीं होने से रबी फसलों का उत्पादन प्रभावित हो रहा था। ऐसे में अब मौसम बदलने के कारण किसानों को ओलावृष्टि होने की चिंता सताने लगी है। किसानों की माने तो इस समय आने वाली बारिश के साथ अक्सर क्षेत्र विशेष में ओलावृष्टि होती है।